गिरिडीह,प्रतिनिधि। जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवसिंघडीह स्थित ओरारी डैम में जमुआ के दो छात्र नवनीत कुमार (उम्र लगभग 10 वर्ष )पिता नकुल साव,एवं जय कुमार (उम्र लगभग 11 वर्ष )पिता सुभाष अग्रवाल का रविवार को निधन हो गया। परिजन के अनुशार दोनों मृतक बच्चे संत जोसेफ विद्यालय के छात्र थे। नवनीत कुमार क्लास छठा एवं जय कुमार सप्तम वर्ग का छात्र था। इस बाबत ऐभव उर्फ जय कुमार के दादा राजेंद्र अग्रवाल ने कहा की आज दोपहर को मेरा पोता घर से यह कहकर निकला कि आधा धंटा में आ रहे है,इस बीच 12 बजे किसी ने यह कहते हुए आया कि आपका ऐभव उर्फ जय कुमार डैम में डूब गया है। जब हम शिवसिंहडीह स्थित ओरारी डैम आये तो देखें कि मेरा पोता का साईकिल एवं सर्ट पेंट डैम के आस पास पड़ा हुआ था।इस बीच आस पास के सैकंडो ग्रामीण जुट गए और डैम में पानी मे जाकर खोज बिन करने लगे। काफी जद्दो जहद के बाद, करीब 3 धंटे के बाद ग्रामीणों ने डैम से ऐभव उर्फ जय कुमार के शव को निकालने में सफल हुए। इधर जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि एक छात्र ऐभव उर्फ जय कुमार का शव एवं आधा घंटे के बाद नवनीत कुमार पिता नकुल साव का शव भी ग्रामीणों के अथक प्रयास से डैम से निकाल लिया गया है। ततपश्चात दोनों छात्रों को अस्प्ताल लाया गया। चिकित्सक ने जब दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया,तब शव जमुआ थाना लाया गया। ततपश्चात खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश महतो जमुआ थाना पहुँचे ।दोनों मृतक छात्रों के अभिभावक के आग्रह पर कागजी प्रकिरिया पूरी करने के बाद शव को अभिभावकों को सौप दिया गया। सूत्र बताते है दोनों मृतक के साथ दो और बच्चे साथ मे थे, जब मृतक नवनीत कुमार एवं ऐभव उर्फ जय कुमार डैम की गहराई पानी मे जाने लगा तो एक दूसरे काफी बचने की प्रयास भी किया। मगर वह गहरा पानी मे चला गया। बच्चे की हो हल्ला सुनकर आस पड़ोस में मवेशी चराने वाले दौड़कर डैम में कुछ पानी तक गये भी निकालने के लिए मगर वह असफल रहे। किसी तरह वह भी निकले और परिजनों एवं जमुआ चौक पर सूचना दिया। शव निकलने के बाद परिजनो ने जमुआ क्रेस्ट केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए लेकर आये जहाँ चिकित्सक डॉ सुशील कुमार ने छात्रों को मृत घोषित कर दिया । इधर जमुआ विधायक केदार हाजरा, प्रखंड़ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत उर्फ लाटी यादव, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, भाकपा माले मो असगर अली, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, बंटी यादव, अरुण वर्मा, झामुमो अध्यख निजामुदीन उर्फ चिना खान आदि ने इस घटना पर शोक ब्यक्त किया है ।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...