रामगढ़/2014 लोकसभा चुनाव में नक्सली वारदात में शामिल आरोपी को दो थाने के पुलिस ने कुबरीयाम से किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

रामगढ़:2014 में लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे पोलिंग पार्टी पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर वाहन में सवार पोलिंग पार्टियों को उड़ा दिया था इस घटना में पदाधिकारी समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गया था इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 40/ 2014 में पुलिस अनुसंधान के में थाना क्षेत्र के शिल्पी पंचायत के कुबरी आमगांव के राजकुमार भगत को नामजद आरोपी बनाया गया था।जो 2014 से फरार चल रहा था। पुलिस को कई बर्षो से आरोपी राजकुमार भगत की तालाश था।वहीं रविवार की देर रात दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा थाना पुलिस रामगढ़ पुलिस के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिरका भी के कुबरुआम गांव से आरोपी राजकुमार भगत ने को गिरफ्तार कर कर न्यायिक हिरासत के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ नूरमुस्तफा, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी, रामगढ़ थाना प्रभारी रुपेश कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।फोटोगिरफ्तार नकाबपोश आरोपी

Related posts

Leave a Comment