जामताड़ा : एफसीआई प्रबंधक द्वारा पत्रकार पर दर्ज फर्जी मामले की जांच का विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र महतो ने दिया आदेश
जामताड़ा (सुधांशु शेखर): : दुमका के शिकारीपाड़ा थाने में दैनिक जागरण के पत्रकार और ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह के खिलाफ SFC गोदाम प्रबंधक द्वारा दर्ज फर्जी मामले पर विस अध्यक्ष से ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता शिरोमणि यादव ने मुलाकात की.श्री यादव ने विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र महतो को बताया कि एक साजिश के तहत शियाराम सिहं को फंसाया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर तुरंत संबंधित पदाधिकारी को फोन कर उच्चस्तरीय जाँच का आदेश दे दिया है.साथ ही उन्होने कहा कि इस पर वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे.
मौके पर AISMJWA के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विपुल कुमार गोस्वामी एवं विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति के सदस्य सह संगठन के ग्रामीण जिला महासचिव तपन महतो भी उपस्थित थे.उन्होने जामताडा़ के नाला विस में बड़वा स्थित आवास में विस अध्यक्ष से भेंट की और उन्होने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए आवंटित चीनी गोदाम में सड़ रहा था जिस पर श्री सिंह ने खबर चलाई.
उन्होने खबर द्वारा इस मामले को सरकार एंव प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए दैनिक जागरण समाचार पत्र में इसे प्रकाशित किया.
इसके बाद खबर देखकर जाँच से बचने के लिए गोदाम प्रबंधक द्वारा उसी दिन शिकारीपाड़ा थाने में पत्रकार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया गया.यह सुनने के बाद अध्यक्ष श्री महतो ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।