पाकुड़ शहर में सरकारी जमीन, तालाब को भर कर बेचने में कई गुट एकजुट
मालपहाड़ी रास्ते में कई सरकारी जमीन पर कब्जा कई बड़े लोगों के द्वारा
गणेश झा
पाकुड़ में सरकारी जमीन/तालाब पर लगी हुई है बुरी नजर भूमाफिया की,जिसमे विभाग का भी साथ सबका विकास, हाथ से हाथ मिलाकर चल रहा है
पाकुड़ और मालपहाड़ी रास्ते प्यादापुर के आसपास मैन रोड के करीब कई ऐसी सरकारी जमीन है जिसपर कई लोगों ने सरकारी जमीन की कब्जाया हुआ है,बड़ी बड़ी बिल्डिंगें भी बन चुकी है, सड़क किनारे सरकारी जमीन पर कई दुकानें भी खुल चुकी है,इन सरकारी जमीन पर आखिर कब्जा जमाया किसने,कब्जा हुआ कैसे,और हुआ तो कैसे किया विभाग को इसकी जानकारी नहीं है,है तो ध्यान क्यों नहीं दिया गया अबतक,सूत्रों से पता चला की कई सरकारी जमीन की बंदोबस्ती कार्यालय के द्वारा की गई है,की गई है तो किस आधार पर की गई है,भूमाफियों की नजर पाकुड़ के सरकारी जमीन,सरकारी तालाब पर नजर लगी हुई है,तालाब को भर कर बेचना के फिराक में है कई भूमाफिया,(भूमाफिया गुट एक जुट) कुछ इसी तरह बैंक कॉलोनी के पास गोविंद पुर में तालाब को भरा जा रहा था बेचने की नियत से,तांती पाड़ा का भी यही है,तांती पाड़ा संथाली पोखर को धीरे धीरे भरा जा रहा है,कोई *सोनी* है जमीन का माफिया बोले या दलाल,अब इसके द्वारा संथाली पोखर में दो कट्टा जमीन लेनी की बात सुनी जा रही है,जमीन ली या मिट्टी भरने का बहाना है,खेल तो खेले जा रहे है, यह सब बिना सेटिंग के संभव नहीं है।विभाग तो काफी सहयोगी है हर किसी की मदद को।
ऐसे तो कई भू माफिया है जिन्होंने कई बड़े बड़े खेल खेले है कोई तालाब भर रहा है जमीन बेचने के चक्कर में तो कोई सरकारी जमीन की सेटिंग कर रहा है, *सोनी* और *गुड्डू* की काफी तगड़ी सेटिंग है विभाग से अक्सर देखे जाते है दो दो हाथ मिलाते हुए बाबुओं के साथ।