सक्सेस स्टोरी
आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रहा है उनका अधिकार
गणेश झा
पाकुड़:पाकुड़ प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत में आयोजित शिविर में 12 लाभुकों को एक साथ हरा राशन कार्ड का दिया गया लाभ, लाभुकों ने सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को हो रहा है लाभ, ऑन द स्पॉट हो रहा समस्याओं का समाधान और मिल रहा है योजनाओं का लाभ।
सरकार व प्रशासन का उद्देश्य है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले। जिससे कि समाज के साथ-साथ जिले व समस्त राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके। इसी कड़ी में पाकुड़ प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर में पहुंचे लाभुक *चामेलो बीबी, ताजमिरा बीबी, माहेला बीबी, नजरुल शेख, अब्दुल नूर, मुख्तार हुसैन, हरमूज शेख, अबुल हसन , अब्दुल काजी, सारमीना बेगम, इस्माइल शेख, मानक मंडल को आपूर्ति विभाग अंतर्गत हरा राशन अंतर्गत कार्ड का लाभ मिला। सभी लाभुक अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा राशन कॉर्ड बन गया इसके लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद।
सरकार की सोच है कि जिला प्रशासन अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक कल्याणकारी योजना नाम का लाभ पहुंचाएं। हरा राशन कार्ड से झारखंड सरकार अपने राज्यवासियों को समुचित लाभ देना चाहती है। कार्डधारी को प्रतिमाह एक रुपए की दर से खाद्यान उपलब्ध कराया जाएगा।