विकास मद पर हुए करोड़ो की निकासी

विकास मद पर हुए करोड़ो की निकासी

जनता पूछ रही है सवाल

गणेश झा

 

1 वर्ष पूर्व जिला प्रशासन के उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा डीएमएफटी मद से करोड़ों रुपैया का व्यामशाला अधिष्ठापन किया गया था जितने भी व्यामशाला अधिष्ठापन किया गया था वह भी बिना निविदा के संपूर्ण व्यामशाला क्षतिग्रस्त हो चुकी है विशेष बात यह है की रेलवे कॉलोनी में बिना रेलवे के एन ओ सी के इतनी राशि का व्यामशाला अधिष्ठापन किया गया था रेलवे द्वारा तोड़ दिया गया किसके आदेश पर रेलवे कॉलोनी में व्यामशाला अधिष्ठापन किया गया था उसकी जिम्मेदार कौन पदाधिकारी है Railway Colony mein व्यामशाला adhishthapan Kiya gaya tha ukt padadhikari se Rashi ke asul ki Jaaye क्योंकि यह सरकारी राशि है और सरकार की राशि का बंदरबांट होना कानूनन जुर्म है अगर ukt पदाधिकारी से राशि वसूल नहीं की गई तो मैं उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किया जाएगा तैयारी में कुछ सामाजिक संगठन

जनहित याचिका 3 दायर होगी एक संपूर्ण पाकुड़ जिले के तालाब का दूसरा पीएचडी से किए जा रहे हैं गंगा पानी का डीएमएफटी राशि का व्यामशाला अधिष्ठापन तथा बालाजी पेंट सभी पर जनहित याचिका दायर होने वाली है यदि यही मामला किसी जनता के द्वारा राशि का बंदरबांट किया जाता तो प्रशासन उसे हथकड़ी पहना देती धन्यवाद इसे कहते हैं जनता की की राशि yani Sarkar ki Rashi जितने भी व्यामशाला टूटे हैं सभी व्यामशाला ओं का उक्त संवेदक को बुला करके उससे स्पष्टीकरण की मांग की जाए पूछता है पाकुड़ इतनी राशि के कसूरवार कौन पदाधिकारी

Related posts

Leave a Comment