बाल्टी फैक्ट्री में कामगार की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन ने दिया 22 लाख का मुआवजा

बाल्टी फैक्ट्री में कामगार की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन ने दिया 22 लाख का मुआवजा

 

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहर के बरवाडीह की बाल्टी फैक्ट्री में शुक्रवार को एक कामगार की मौत ड्यूटी के दौरान हो गयी। चालीस वर्षीय सतनारायण दास मुफ्फसिल थाना इलाके के हेथलैपिट गांव का रहनेवाला था। वह काफी सालों से काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार मृतक ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री की सीढ़ी से उतर रहा था। इसी क्रम में उसका पांव फिसला और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन फानन में सतनारायण को पचम्बा के आफताब अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची काफी संख्या में ग्रामीण भी बाल्टी फैक्ट्री पहुंचे और फैक्ट्री गेट जाम कर दिया। जानकारी मिलने के बाद जेएमएम नेता और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी फैक्ट्री पहुंचे और फैक्ट्री मालिक ओम गोयनका से मुआवजे के लिए वार्ता की। वार्ता के क्रम में मृतक को 22 लाख रुपये चेक और अंतिम संस्कार के लिए पच्चीस हजार रुपये देने को फैक्ट्री प्रबंधन तैयार हुआ।

Related posts

Leave a Comment