*लापरवाही: मोहनपुर थाना क्षेत्र के नदियों से प्रत्येक दिन अवैध बालू उठाव एक साथ दर्जनों ट्रैक्टर रोधंते, फिर भी पुलिस प्रशासन मौन*
*खूब फल फूल रहा अवैध बालू माफियाओं का कारोबार कई स्थानों पर है बालू डंप*
आदिवासी एक्सप्रेस/ संवाददाता
मोहनपुर: थाना क्षेत्र के बंदरबोना और सिमरा नदी से बालू के अवैध खनन का खेल थम नहीं रहा है। और बालू माफिया लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नदियों से बालू का अवैध उठाव बेरोकटोक धड़ल्ले जारी है ।बालू माफिया पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर मालामाल हो रहे हैं बालू के अवैध उठाव व ढुलाई पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम है। पुलिस की नाक के नीचे यह कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है फिर भी खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस अधिकारी अंजान बने रहते हैं। बालू माफिया चतुराई के साथ सुबह शाम इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है। ग्रामीणों की मानें तो बालू का अवैध कारोबार पुलिस कि सह ही हो रहा है। तभी तो दिन के उजाले में दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बालू उठाव कर सड़क पर रोंधते नजर आते हैं ।प्रतिदिन अवैध बालू लोड दर्जनों ट्रैक्टर और ट्राली एक साथ निकलती है। और बालू उठाकर बात सड़क पर रोंधते नजर आते हैं । परंतु इन्हें देखने वालों अपने के लिए कोई नहीं है प्रशासन की किया मजाल इस पर नजरें पडे़ । अवैध खनन कर बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली ओं की तस्वीरें और वीडियो भी लगातार सामने आते रहते हैं। परंतु पुलिस कार्रवाई करने से कतराते हैं। जबकि एनजीटी के निर्देश का हो रहा उल्लंघन। एनजीटी किरो को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्टाफ और निर्देश दिया था कि किसी भी सूरत में नदियों से बालू का अवैध उठावना हो बीच-बीच में प्रशासनिक अधिकारी ने कार्रवाई भी की लेकिन नदियों से अवैध बालू के रोक नहीं लगी
*_प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल_*
नदियों से बालू के अवैध उठा पर अंकुश लगाने में प्रशासन सफल नहीं हो सकी है जिससे स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है बालू माफियाओं बेरोकटोक पर्यावरण से खिलवाड़ कर नदियों का सीना छलनी कर मालामाल हो रहे हैं
*कई स्थानों पर अवैध बालू उठाव कर किए आलू डंप*
नदियों से बालू उठाव कर अमलावा गांव के पास झाड़ी में कई ट्रैक्टर अवैध बालू डंप है।