बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने एक ही वैन में क्रूरता से लदे पांच पशु पकड़ा, चार में से एक आरोपी थाने से फरार 

बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने एक ही वैन में क्रूरता से लदे पांच पशु पकड़ा, चार में से एक आरोपी थाने से फरार

 

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग के रतनपुरा के पास बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वैन में पांच अवैध पशु एवं दो बछड़ा पकड़ कर बिरनी थाना को सौंपा। पांच गायों के साथ चार लोग गाड़ी में सवार थे। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने चारों आरोपियों सहित पांचों गायों को थाने में सुपूर्त किया परन्तु चार आरोपियों में से एक व्यक्ति थाने से ही भाग गया। जब आवेदन लिखा जाने लगा तब चारों लोगों का नाम जानने कार्यकर्ता थाने के अंदर पहुंचे तो पता चला कि वह बाथरूम गया है परन्तु सभी बाथरूम में देखा तो वह गायब था। इसबारे में थाना प्रभारी से पूछा गया तो कहा थाना में तीन ही लोग आए थे परन्तु अन्य आरोपियों ने बताया कि वह खलासी था वह भाग गया। जब उसके नंबर में फोन किया तो कहा हम बगोदर आ गए। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने आवेदन देकर चारों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया है परन्तु थाना प्रभारी का कहना है कि गाय दुधारू है इसे अवैध नहीं कहा जा सकता है हां एक ही गाड़ी में क्रूरता से पांच गाय ले जाना अपराध है इसे चेतावनी देखा छोड़ा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर बजरंगदल कार्यकर्ताओं का कहना है कि पांच गायों में से किसी भी गाय का खरीद-बिक्री का रसीद नहीं है तो इसे कैसे वैद्य पशू कहा जा सकता है यहां तक कि आरोपी पशु को कहां ले जा रहे हैं यह भी वह नहीं बता पा रहा है जितने बार पूछा जा रहा है प्रत्येक बार अलग -अलग स्थान और व्यक्ति का नाम बता रहा है। सभी आरोपी बिहार का रहने वाला है। चंदन बजरंगी ने बताया कि ऐसी ही गाड़ियां रोज इस रोड से निकलती परन्तु प्रशासन की लापरवाही कहे या मिलीभगत जिसके वजह से रोज गाड़ी निकलती है परन्तु कभी पकड़ में नहीं आती है । जब हमसब पकड़ कर थाना को दे भी देते हैं तो उसे एनकेन प्रकार से छोड़ दिया जाता है । कहा मेरा मानना है कि जब गलत है तो प्रशासन प्राथमिकी क्यों नही दर्ज कर रही है । प्राथमिकी दर्ज हो जाए उसके बाद प्रशासन इसकी जांच पड़ताल करे और दोषी पाए जाने पर उसे जेल भेजे । वहीं थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment