शिकारीपाड़ा महाविद्यालय में मनाया गया एनएसएस डे

शिकारीपाड़ा महाविद्यालय में मनाया गया एनएसएस डे

 

 

आज दिनांक 24सितंबर 2022को शिकारीपाडा महाविद्यालय में प्राचार्य सिकंदर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम पदाधिकारी बद्री नारायण भगत इकाई एक के ओर से NSS दिवस मनाने का आयोजन किया गया जिसका मंच संचालन मनोज कुमार सिंह की तरफ से किया गया दिवस के संबंध में प्राचार्य ने कहा कि यह दिवस हमारे देश में 1969 से मनाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य मैं नहीं आप है वरीय शिक्षक शशि शेखर झा ने कहा कि यह दिवस गांधी और विवेकानंद की देन है वरीय शिक्षक श्री महेश कापरी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए मद्यपान रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए कार्यक्रम पदाधिकारी बद्री नारायण भगत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसी योजना है जो हर संस्थान हर ग्राम और घर-घर को सुन्दर बनाने की योजना है छात्रा रियंका मण्डल ने कहा हम सभी अपने कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर कार्य कर रहे हैं बंगला शिक्षक अबूल कलाम साहब इकराम साहब मीरा सिंह राजू सिंह नीतू सिंह इत्यादि वहां उपस्थित थे छात्रो मे शिवम हिमांशु शुभम रियंका मण्डल मधुमिता मण्डल इत्यादि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment