हरिहरपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक।
गोमो: हरिहरपुर थाने में शांति समिति की बैठक दुर्गा पूजा ईद मिलादुन्नबी दीपावली एवं छठ को लेकर की गई इस अवसर पर सभी पूजा पंडालों के कार्यकारिणी सदस्यों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं शांति समिति सदस्यों के साथ जो भी परेशानी है उस पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार ने प्रशासन से कहा कि रेलवे फुटबॉल ग्राउंड के सड़क के किनारे दोनो तरफ फल की दुकान लगती है जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। उसे पूजा भर के लिए कही और स्थांतरण किया जाए। स्ट्रीट नंबर 1 में शराब बिकती है उस पर रोक लगाई जाए। साथ ही पुरानी बाजार में पूजा भर तक पुलिस का पैदल पेट्रोलिंग किया जाए। थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो ने पूजा कमेटी के मेंबरों से कहा कि आप सभी लोग सभी पूजा पंडालों में सी सी कैमरा लगवा लें। साथ ही शराब पी कर पंडाल में आना वर्जित है का पोस्टर भी लगवा लें। पूजा में शामिल सभी मेंबरों के कार्ड को थाना से निर्गत किया जाएगा। कुछ भी अप्रिय घटना होने पर पुलिस को अवश्य सूचना दें। बैठक में दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।