*पाकुड़ राज उच्च विद्यालय, पाकुड़ प्लस टू एवं हिरणपुर प्लस टू विद्यालय में उर्दू शिक्षक देने की मांग*

*पाकुड़ राज उच्च विद्यालय, पाकुड़ प्लस टू एवं हिरणपुर प्लस टू विद्यालय में उर्दू शिक्षक देने की मांग*

 

पाकुड़: पाकुड़ उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना से मिलकर उर्दू की पढ़ाई करने की बात कही। पूर्व झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल ने उपायुक्त पाकुड़ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना को लिखित आवेदन देकर पाकुड़ राज उच्च विद्यालय, पाकुड़ राज +2 विद्यालय एवं हिरणपुर +2 विद्यालय में शिक्षक का यूनिट है लेकिन उर्दू शिक्षक नहीं रहने के कारण उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है। उर्दू का विद्यार्थी रहते हुए उर्दू नहीं पढ़ पा रहे हैं, उपायुक्त महोदय से मैं मांग करता हूं कि पाकुड़ राज विद्यालय एवं हिरणपुर प्लस विद्यालय को उर्दू का शिक्षक देकर उर्दू की पढ़ाई चालू करने का कष्ट करें ताकि बच्चें उर्दू का शिक्षा ले सकें।

 

पाकुड़ जिले में छह उर्दू स्कूल था जो अभी उर्दू स्कूल भवन वीरान पड़ा हुआ है। पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र में दो उर्दू स्कूल, महेशपुर प्रखंड में तीन उर्दू स्कूल एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड में एक उर्दू स्कूल था जो हिंदी स्कूल में मर्ज कर दिया गया।

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर एक लिखित आवेदन दिए है जिसमें अंकित किया गया है कि उर्दू स्कूल का निजी भवन है आज वीरान पड़ा हुआ है। पाकुड़ उपायुक्त को आवेदन दिए। इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना श्रीमती रजनी देवी से भी मिलकर बात किए उसने भी कहा कि मैं उर्दू विद्यालय का निरीक्षण करूँगा।

Related posts

Leave a Comment