*पुलिस ने अवैध महुवा शराब भट्टी को किया ध्वस्त*
रमेश कुमारम
यूरहंड : स्थानीय थाना पुलिस ने अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के फुलांग में शाम शान घाट के बगल में नदी अवैध रूप से संचालित महुवा शराब की भट्टी को ध्वस्त किया। प्रशासन ने महुआ शराब बनाने को लेकर कई किलो जावा व कई वर्तन को भी नष्ट करने का कार्य किया है। थाना प्रभारी राम वृक्ष राम ने बताया कि झरदाग के गोरिया नदी की किनारे संचालित देशी महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया नदी के किनारे अवैध महुवा शराब भट्टी को तोड़ा गया है। वही अवैध शराब भट्टी के मालिक की पहचान की जा रही है। पहचान करने के बाद सभी पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब बनाने को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में महुवा शराब का धंधा नही चलने दिया जाएगा। शराब बनाने वाले लोग अपना धंधा बदल दे नही तो जीवन भर सलाखों के पीछे रहना होगा। वही उन्होंने गांव टोला में चुपे चोरी से शराब बेचने वालों पर भी कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शराब के कारण ही लड़ाई झगड़े का मामला तूल पकड़ता है। इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक श्रीराम पंडित सशस्त्र बल शामिल थे।