दिल्ली व्यूरो
दिल्ली : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह वह श्रीलंका छोड़कर मालदीव चले गए। रिपोर्ट की मानें तो जिस तरह से देश में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है उसके बीच राष्ट्रपति इस्तीफा देने वाले थे। गोटाबाया राजपक्षे ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि वह इस्तीफा दे देंगे और सत्ता हस्तांतरण का शांतिपूर्ण रास्ता खोलेंगे। बता दें कि राजपक्षे पहले ही कोलंबो स्थित अपने आधिकारिक आवास को छोड़ चुके थे, जहां पर प्रदर्शनकारी बाद में पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया।
बता दें कि राष्ट्रपति को देश में गिरफ्तारी से छूट प्राप्त है, माना जा रहा था कि इस्तीफा देने से पहले वह विदेश जाना चाहते थे ताकि उन्हें इस्तीफा देने के बाद हिरासत में ना लिया जाए। राष्ट्रपति अपनी पत्नी और एक बॉडीगार्ड के साथ एंतोनोव 32 के सैन्य एयरक्राफ्ट से श्रीलंका से मुख्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर गए। माले के एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि मालदीव पहुंचने के बाद राष्ट्रपति को पुलिस की सुरक्षा के बीच अप्रकाशित जगह पर ले जाया गया।
राष्ट्रपति को एक समय में द टर्मिनेटर के नाम से जाना जाता था। इससे पहले कोलंबो एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का एक वीडियो सामने आया था जिसमे एयरपोर्ट स्टाफ उनके साथ बदसलूकी कर रहा है। राष्ट्रपति दुबई जाना चाहते थे, लेकिन स्टाफ ने उन्हें वीआईपी सेवा देने से इनकार कर दिया और कहा कि सभी यात्रियों को सार्वजनिक काउंटर से ही जाना होगा। जिसके चलते आम लोगों ने उनका विरोध किया, जिसके चलते उनकी फ्लाइट छूट गई और वह यूएई नहीं जा सके।
राजपक्षे के छोटे भाई बासिल जिन्होंने अप्रैल माह में वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था, वो भी मंगलवार को दुबई नहीं जा सके थे। एयरपोर्ट स्टाफ के साथ उनकी भी बहस देखने को मिली थी। बासिल के पास अमेरिकी नागरिकता है। लेकिन श्रीलंका में इमिग्रेशन स्टाफ ने उनकी फास्ट ट्रैक सेवा को वापस ले लिया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बासिल के खिलाफ कुछ यात्रियों ने विरोध किया और उन्हें फ्लाइट बोर्ड नहीं करने दिया। यह काफी तनावपूर्ण स्थिति थी, जिसके चलते आनन-फानन में वह एयरपोर्ट से बाहर चले गए।