तेजस्वी यादव ने मौका मिलते ही जड़ दिया चौका

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने यहां विधानसभा परिसर के शताब्दी समारोह में अपने संक्षिप्त संबोधन में यह मांग रखी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने मोदी से यह आग्रह भी किया कि बिहार में विधायी कामकाज के अध्ययन के लिए एक स्कूल खोला जाना चाहिए जहां वैशाली में ‘दुनिया का सबसे पुराना गणराज्य रहा है’।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार की भूमि पर कदम रखने से महज कुछ घंटे पहले राज्य की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगाह किया कि पूर्व के वादों को पूरा नहीं करने से भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता गंवा सकती है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बॉलीवुड के दो गानों को इस बात पर बल देने के लिए आपस में मिलाकर सुनाया कि राज्य के लोग लंबे समय से प्रधानमंत्री का पक्ष सुनने की बाट जोह रहे हैं।
उन्होंने लिखा, ‘आइये आपका इंतजार था, बहुत देर कर दी हुजूर आते आते।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केवल प्रधानमंत्री ही बिहार के लोगों को बता सकते हैं कि बिहार के बहुचर्चित विशेष पैकेज का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि विधानसभा में भाजपा द्वारा 19 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने के बाद भी ‘19 (लोगों) को भी रोजगार क्यों नहीं मिला।’ सत्तारूढ़ दल को चेतावनी देने के लिए एक अन्य लोकप्रिय फिल्मी गाने की पैरोडी सुनाते हुए राजद प्रवक्ता ने कहा, ‘जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा, नहीं तो 2024 में जाना पड़ेगा।’

Related posts

Leave a Comment