- गोमो उत्तर पंचायत सचिवालय में एनुअल एक्शन प्लान तैयार करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
गोमो।
गोमो उत्तर पंचायत के सभा का कक्ष में ग्रामीणों की एक बैठक पंचायत के मुखिया संजय सिंह की अध्यक्षता में की गई। उक्त बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, आंगन बाड़ी, सहिया, तथा कई ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सर्वोसम्मती से डी एम एफ टी के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के एनुअल एक्शन प्लान तैयार किया गया। जो इस प्रकार है।
1, नया बाजार स्थित जल मीनार की मरम्मती, रंग रोगन एवं पाईप की मरम्मती,
2, लोको बाजार आजाद क्लब के पास टंकी का निर्माण,
3, जंगल कोठी में पानी टंकी का निर्माण,
4, उर्दू प्राथमिक विद्यालय लोको बाजार में स्मार्ट क्लास का निर्माण, तथा बालिका हेतु शौचालय का निर्माण,
5, ग्राम पंचायत गोमो उत्तर में सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,
6, लोको बाजार मस्जिद गली में 15 सीमेंटेड बेंच की व्यवस्था आदि योजनाएं शामिल की गई है।
बैठक में मुख्य रूप से, मुखिया संजय सिंह, अरविंद सिंह, सुरेंद्र हेंब्रम पंचायत सचिव, मीना देवी उप मुखिया, तनवीर अंसारी वार्ड सदस्य, कनीजा खातून पंचायत समिति सदस्य, विनोद कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।