शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
रांची. झारखंड एकैडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हालांकि 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों को अभी अपने नतीजे के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. 10वीं बोर्ड के नतीजों में झारखंड के 24 जिलों का पास प्रतिशत देखना रोचक रहेगा.
जैक की ओर से जारी किए गए नतीजों की जिलावार तुलना की जाए तो इस बार कोडरमा ने बाजी मार ली है और सबसे पीछे रह गया है जमाताड़ा. झारखंड की राजधानी रांची जो जिला भी है, इस नतीजे में 6ठे स्थान पर खड़ी है. पास करने वाले विद्यार्थियों में कोडरमा का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. यहां के 98.126 प्रतिशत स्टूडेंट्स दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मास हुए हैं, दूसरे नंबर पर हजारीबाग रहा है जिसके 97.298 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास किया. गिरिडीह के 97.215 प्रतिशत बच्चों ने पास करते हुए अपने जिले को तीसरे नंबर पर रखा, जबकि पलामू और चतरा क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. पलामू के 97.125 प्रतिशत और चतरा के 97.077 प्रतिशत बच्चे 10वीं बोर्ड परीक्षा में कामयाब रहे हैं.
सुविधाओं से लैस झारखंड की राजधानी रांची पास प्रतिशत की इस दौड़ में छठे नंबर पर रही है. राजधानी के 96.911 फीसदी बच्चे दसवीं बोर्ड परीक्षा पास कर सके हैं. बाकी जिलों की क्रमवार लिस्ट इस तरह है:-
7. गोड्डा 96.590 प्रतिशत
8. बोकारो 96.380 प्रतिशत
9. धनबाद 95.970 प्रतिशत
10. गढ़वा 95.738 प्रतिशत
11. गुमला 95.572प्रतिशत
12. सरायकेला 95.235 प्रतिशत
13. लोहरदगा 95.150प्रतिशत
14. खूंटी 95.049 प्रतिशत
15. ईस्ट सिंहभूम 94.851 प्रतिशत
16. देवघर 94.660 प्रतिशत
17. रामगढ़ 94.603प्रतिशत
18. सिमडेगा 94.435 प्रतिशत
19. लातेहार 93.966 प्रतिशत
20. साहेबगंज 92.060प्रतिशत
21. पाकुर 91.990 प्रतिशत
22. वेस्ट सिंहभूम 91.873प्र तिशत
23. दुमका 91.336 प्रतिशत
24. जामताड़ा 90.441प्रतिशत