रांची में दिनदहाड़े हथियार के बल पर 30 लाख के जेवर और साड़ी उड़ा ले गए अपराधी

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची. रांची में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, जिसकी बानगी गुरुवार को लालपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली. इस इलाके में अपराधियों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिनदहाड़े हथियार के बल पर आभूषण दुकान में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. वहीं अपराधियो की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लालपुर थाना क्षेत्र के वर्दमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

बता दें, दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट को अंजाम देने के लिए अपराधी ग्राहक बनकर आए. दुकानदार प्रेम कुमार केडिया और उनकी पत्नी कला देवी केडिया के अनुसार 3 अपराधी अंदर दुकान में दाखिल हुए जबकि 3 बाहर रेकी करते रहे. इसके बाद अपराधियों ने दुकानदार और ग्राहक को हथियार के दम पर बंधक बनाया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधी इतने शातिर थे की सबसे पहले उन्होंने डीवीआर बॉक्स को अपने कब्जे में लिया और फिर गहनों पर हाथ साफ किया. दुकानदार के अनुसार करीब 25 से 30 लाख की लूट हुई जिसमें गहने और साड़ी शामिल हैं.

इस पूरे मामले को लेकर रांची सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि मामले में अबतक 3 आरोपियों के द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. पुलिस को कुछ लीड्स भी मिली है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें, लूट की इस घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल कायम है.

Related posts

Leave a Comment