News Agency : मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की तैयारी करने हेतु पिछले 22 वर्षों से कार्यरत गोल संस्थान ने लालपुर, राँची के बाद ’हिनू’ राँची में ब्रांच का शुरूआत कर दिया गया।
विदित है कि बिहार और झारखंड में मेडिकल में सबसे ज्यादा टाॅपर विगत कई वर्षों से इस संस्थान ने दिये हैं। अबतक लगभग 11,000 से ज्यादा सफल डाॅक्टर बनाने का कीर्तिमान संस्थान के पास है।
गोल, लालपुर ब्रांच के सफलतापूर्वक संचालन, अभिभावकों का अटूट विश्वास तथा लगातार झारखंड से टाॅपर देने के बाद अभिभावकों और छात्रों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए ’हिनू’ ब्रांच के क्लासरूम की शुरूआत कर दिया गया। गोल संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने प्रेस-कांफ्रेंस कर बताया कि संस्थान की प्राथमिकता हमेशा से झारखंड में छुपे हुए प्रतिभा को निखार कर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि 2018 में मेडिकल में झारखंड से Gen 1st Rank, Anish Kumar तथा OBC 1st Rank, Akshansh Prasad गोल से थे।