कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 56 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से ओपी शर्मा का टिकट काटकर हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया है। वहीं गाजियाबाद से कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर भरोसा जताया है। इसके साथ-सात तेलंगाना के निजामाबाद से मधु यशकी गौड़, एन उत्तम कुमार रेड्डी को नलगोंडा तो अभिजीत मुखर्जी को पश्चिम बंगाल के जंगमपुर, वहीं अधीर रंजन चौधरी को बेरहमपुर से चुनाव में उतारा है।विज्ञापन
बता दें कि इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा के चुनावों के लिए 132 उम्मीदवारों की सूची और ओडिशा विधानसभा के चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार देर रात प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी। इसमें बाहर से आए नेताओं के स्थान पर पुराने पार्टी नेताओं को ज्यादा तरजीह दी गई थी। कैराना से पूर्व एमएलसी हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया। बिजनौर से इंदिरा भाटी को चुनाव मैदान में उतारा गया।
मेरठ से डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से डॉ. अरविंद सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया। दिलचस्प बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर से डॉ. अरविंद टिकट मांग रहे थे, लेकिन प्रदेश नेतृत्व की ओर से पार्टी प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह और भगवान शर्मा ‘गुड्डू’ का ही नाम प्रत्याशियों के पैनल में भेजा गया था। पर जब सूची जारी हुई तो डॉ. अरविंद का नाम निकला।