रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम के द्वारा पूरे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जनसंपर्क अभियान में महिलाओं एवं युवाओं का आजसू के प्रत्याशी अजहर इस्लाम के प्रति ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक लोगों में जोश और उत्साह भी देखा जा रहा है जनसंपर्क अभियान में भारी संख्या में पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक के लोग अजहर को सुनने पहुंच रहे हैं हालांकि यह तो वक्त ही बताया कि क्या यह भीड़ वोट में तब्दील होगी या नहीं इन सभी बातों को लेकर जिले में चर्चा का विषय भी बना हुआ है, इसी बीच एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम से इसाकपुर फाटक में लगती जाम को लेकर एक सवाल किया गया. अजहर ने इसाकपुर फाटक में लगती जाम की समस्या को लेकर उन्होंने साफ़ और स्पष्ट रूप से कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को जोड़ने वाला यह एक एकमात्र रेलवे फाटक है जो कि यह ज्यादातर बंद पड़ी रहती है रेलवे फाटक के गिरे रहने से लोगों को काम में जाने, जरूरी काम हो या गर्भवती महिला या किसी भी तरह की इमरजेंसी कार्य हो लोग ससमय नहीं पहुंच पाते हैं, जिनसे लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है और लोगो को इसाकपुर रेलवे फाटक में घंटो-घंटो फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है, उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य वर्तमान विधायक को करना चाहिए लेकिन उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ पाकुड़ की जनता को लूटा है लोगों को धर्म की राजनीति में लपेटकर सिर्फ सत्ता हासिल करने की प्रयास की है, अजहर ने कहा अगर मैं विधायक बनता हूं पाकुड़ की जनता मुझे अपना प्रतिनिधि चुनती है तो मैं इसाकपुर फाटक में लगती जाम से निजात दिलाऊंगा और इसाकपुर फाटक में मेरे द्वारा विधायक बनने पर फ्लावर का भी निर्माण किया जाएगा चाहे वह निजी फंड से हो या सरकारी फंड से हो लोगों को फाटक गिरे रहने से किसी को कोई समस्या उत्पन्न हो इसीलिए मैं यह त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्लावर का निर्माण करूंगा…