बिहार में पांच बजे तक 54.91% हुई वोटिंग

54.91% voting till 5 pm in Bihar

News Agency : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्‍म होने में अभी एक घंटा और बचा हुआ है। शाम पांच बजे तक की वोटिंग का डाटा भी सामने आ गया है। शाम पांच बजे तक लगभग fifty five प्रतिशत वोटिंग हुई।

खास बात कि शाम चार बजे जहां खगडि़या वोटिंग प्रतिशत में आगे था, लेकिन अब शाम पांच बजे तक इसमें सुपौल fifty seven प्रतिशत मतदान के साथ आगे हो गया है। वह‍ीं खगडि़या में तीन विधानसभा क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर, अलौली व बेलदौर में शाम चार बजे तक ही वोटिंग का समय निर्धारित था। जबकि बाकी क्षेत्रों में शाम six बजे तक मत डाले जाएंगे। अपराह्न पांच बजे तक कुल fifty four.91 nothing मतदान हुआ है। मधेपुरा में fifty four nothing मतदान, अररिया में fifty six.89% मतदान, सुपौल में fifty seven nothing मतदान, खगड़िया में fifty six nothing मतदान, झंझारपुर में 51% मतदान हुआ है।

खगड़िया के तीन विधानसभा क्षेत्रों में four बजे तक वोटिंग हुई। खगडि़या के अलौली, बेलदौर और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के इलाके काफी दुर्गम क्षेत्र में हैं। ऐसे में इन तीनों क्षेत्रों में शाम four बजे तक वोटिंग का समय था। लेकिन निर्धारित समय से पहले जो वोटर लाइन में लग गए थे, उसे वोट देने दिया गया।

तीसरे चरण में जदयू के दिनेश चंद्र यादव, कांग्रेस की रंजीत रंजन, राजद के शरद यादव, जन अधिकार पार्टी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर, वीआईपी के मुकेश सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदीप सिंह व राजद के सरफराज आलम सहित eighty two प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment