बोकारो में वज्रपात की चपेट में आए 50 स्कूली बच्चे

शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
बोकारो. बोकारो जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां जिले के एक स्कूल परिसर में 50 बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के बांधडीह मिडिल स्कूल में शनिवार को बच्चे बारिश के दौरान स्कूल कैंपस में खेल रहे थे. इसी दौरान वज्रपात की घटना में कई बच्चे घायल हो गए.
इस घटना में घायल बच्चों को इलाज जे लिए जैनामोड़ स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और स्कूल परिसर में लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. वहीं इसी बीच झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी इन बच्चों को देखने के लिए रांची से बोकारो के लिए हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि स्कूल में बड़े-बड़े यूकेलिपट्स के पेड़ हैं. स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए लोहे की बेंच-डेस्क की व्यवस्था है. उन्होंने आशंका जताया कि इसी क्रम में बच्चों को झटका लगा होगा. हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. बता दें, शिक्षा मंत्री बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment