नावा बाजार- पलामू :- मनोहर यादव
औरंगाबाद मेदनीनगर मुख्य पथ एनएच 98 पर अब लगातार घटनाऐ घटने से एनएच 98 पर चलने या एनएच 98 किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है । वही लगातार घटना घटते हुए सोमवार की बीते रात्रि 9-10 बजे की लगभग बाना चर्चित महेंद्र होटल के समीप छेना व्यापारी मोहन यादव ने अपने बाइक को खड़ा कर,सड़क किनारे बाइक के साथ खडा था ।
इस बीच मेदनी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ने मोहन एवं बाइक को अपने चपेट में लेते हुए भागने में सफल रहा है । और मोहन यादव को घटनास्थल पर ही मौत हो गया । मृतक मोहन यादव सोहदाग पंचायत के कुंभी गांव दिपनारायण यादव के लगभग 35 वर्षीय पुत्र है ।
मृतक मोहन यादव अपने दो साथियों के साथ तीन लोग बाइक से अपने घर लौट रहे थे । इस बीच यह बड़ी घटनाएं घटी है। जिसमें दो साथी होटल में हिसाब कर रहे थे ।मृतक पूर्व मुखिया रछेया यादव के भतीजा था । घटना की सूचना नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास को दिया गया ।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ,अवर निरीक्षक नंद किशोर दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली इसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु मेदनीनगर एमएमसीएच हॉस्पिटल में भेज दिया गया है ।
*मृतक* मोहन यादव जेएमएम प्रंखड सचिव था । घटना की खबर सुनते ही प्रंखड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने गहरा दुःख व्यक्त किया । इसके बाद राजेंद्र सोनी ने कहा कि आश्रित परिवार को हर संभव मदद मिलेगी । इसके लिए प्रंखड से जेएमएम के लेटर पैड पर आश्रित परिवार के मदत के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को लेटर पैड भेजा जाएगा ।