सीसीएल में सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई

194 celebrated there last day at work in CCL

सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत कर्मियों सर्वश्रीविमल कुमार सिंहमहाप्रबंधक (ई एण्‍ड एम)ई एण्‍ड एम विभागराजेश कुमारउप-प्रबंधक (वित्‍त)वित्‍त विभागहिरनमोय पालितकार्यालय अधीक्षक(ए-1), कर्मचारी स्‍थापना विभागराम प्रवेश सिंहकार्यालय अधीक्षकएसडी एवं सीएसआर विभागअरूण कुमारसहायक सुपर वाईजर (ट्रांसपोर्ट)सुरक्षा एवं बचाव विभागसरोज उरांवसफाई कर्मचारीनगर प्रशासन विभागतथा केन्‍द्रीय अस्‍पतालगांधीनगर सेडॉ. कुमारी उमामुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारीश्रीमती मृदुला कुमारीमुख्‍य प्रबंधक (स्‍टोर फार्मा)शिव शंकर प्रसाद जायसवालवरीय लिपिकश्री नंदलाल रामसफाई मेट/जमादार कोआज सीसीएल परिवार की ओर से सीसीएल मुख्‍यालयमें ‘’सम्‍मान समारोह’’का आयोजन कर भावभीनी विदाईदी गई। पूरे सीसीएल से जनवरी माह में 194 कर्मी सेवानिवृत हुये जिन्‍हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सम्‍मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी।

 

मुख्‍यालय रांची में आयोजित सम्‍मान समारोह में सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने अपने संबोधन में सीसीएल परिवार की ओरसे उपस्थित वरिष्‍ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्‍वागत किया और कहा कि आप सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि यह कंपनी आपकी है और आपको कभी भी हमारी जरूरत महसूस हो तो हमें निसंदेह याद करें हम आपकी सेवा के लिए तत्‍पर रहेंगे। उन्‍होंन सेवानिवृत कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।

 

निदेशक (वित्‍त) श्री के.आर. वासुदेवन ने कहा कि माह का यह अंतिम दिन हम सभी के लिए बहुत कष्‍टदायी लगता है जब कंपनी के अनुभवी एवं अमूल्‍य रत्‍न हमें छोड़कर सेवानिवृत हो जाते हैं। आप सभी के द्वारा दिये गये सुझावों एवं परामर्श पर मंथन करते हुये कंपनी के हित में उसे अपनाया जायेगा जिससे निरंतर विकास की गति बना रहे।

 

निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. गोमस्‍ता ने अपने संबोधन में सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुये उनके सुखद भविष्‍य एवं अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की।

 

अवसर विशेष पर सेवानिवृत्‍त कर्मियों ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। उन्‍होंने अपने विचार रखेसाथ ही कंपनी के उत्‍तरोत्‍तर विकास की कामना की तथा कंपनी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। अवसर विशेष पर सोशल डिस्‍टेंशिंग का पालन करते हुये सेवानिवृत्‍त कर्मियों को रिटायरमेंट बेनिफिट भी प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधकविभागाध्‍यक्षएवं सेवानिवृत कर्मियों के परिवारजन सोशल डिस्‍टेशिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम का संचालनएवं धन्‍यवाद ज्ञापन मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक/कल्‍याण)श्रीमती रेखा पाण्‍डेय ने किया। सम्‍मान समारोह को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment