गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 18 पीस सुखवा ,अज्ञात लकड़ी माफिया की तलाश जारी

गणेश झा

पाकुड़। वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार को मिली गुप्त सूचना पर उनके निर्देश पर पंचायत पदाधिकारी पाकुड़ आरबी प्रसाद के नेतृत्व में बीती रात हुई छापामारी के दौरान मोहनपुर के नजदीक एक मैदान में रखी गई तस्करी के नियत से 18 पीस सखुआ की लकड़ी को जब किया गया है।

डीएफओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिम लॉक कुंज गाना के रास्ते से लकड़ी लाकर मोहनपुर में दम किया गया और वहां से तस्करी की तैयारी की जा रही है इसी सूचना पर रेंजर पाकुड़ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई मोहनपुर के एक मैदान में रखी गई 18 पीस लकड़ी को जब किया गया है।

सीज की गई लकड़ी को हिरणपुर रेंज ऑफिस में रखा गया है और इस मामले में वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर माफिया जो लकड़ी तस्करी में संलिप्त है उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। छापेमारी टीम में हिरणपुर की रेंज अफसर विनोद कुमार सिंह वनपाल बबलू डेहरी नीलू निक जोनस किसको स्टीफन हेंब्रम सहित दर्जनों वन विभाग के कर्मी छापेमारी टीम में शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment