कुव्यवस्था के कारण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 100 छात्राएं बीमार:दो छात्राओं की स्थिति गंभीर

विशेष प्रतिनिधि द्वारा
रामगढ़. रामगढ़ में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मांडू की करीब 100 से अधिक छात्राएं बुखार से पीड़ित हैं. इनमें से दो छात्राओं की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्ग दशम की छात्रा सुषमा कुमारी को रामगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं वर्ग आठ की छात्रा स्वेता कुमारी को इलाज के लिए कूजू के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल की वार्डेन अल्पना कुमारी ने बुखार से पीड़ित 35 छात्राओं के परिजनों को स्कूल बुलाकर उन्हें घर भेज दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मांडू सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ अशोक राम के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम स्कूल पहुंचकर छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की. छात्राओं की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कोविड जांच हेतू भी सैंपल भी लिया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ महालक्ष्मी ने बताया कि अधिक गर्मी पड़ने के कारण स्कूल की छात्राएं लू के अलावा डी हाइड्रेशन का शिकार हो गई हैं. घबराने की जरूरत नहीं है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा और सीओ स्कूल पहुंचे. डीडीसी ने वार्डेन से मिलकर सारी जानकारी ली. उन्होंने स्कूल में पानी की किल्लत को देखते हुए मांडू सीओ को छात्राओं की सुविधा के लिए स्कूल प्रबंधन को प्रत्येक दिन एक टैंकर पानी मुहैया कराने का निर्देश दिया.
बता दें कि इस स्कूल में पानी की घोर किल्लत है. यहां की छात्राओं को पीने का पानी और दैनिक कार्यों के लिए स्कूल कैंपस में एक सोलर आधारित जलमीनार, दो बोरिंग और पानी सप्लाई का कनेक्शन लिया गया है. लेकिन गर्मी के इस मौसम में पाइप लाइन द्वारा पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. सोलर आधारित जलमीनार भी खराब है. ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बोरिंग ही स्कूल में एक मात्र पानी का साधन है. स्कूल में करीब 700 छात्राएं पढ़ती हैं.
डीडीसी नागेंद्र सिन्हा ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. सीएचसी मांडू के प्रभारी चिकित्सक को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दो दिन पर स्कूल का दौरा कर छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करें. इसके अलावा स्कूल में पानी की कमी को दूर करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया है.

Related posts

Leave a Comment