227 लीटर देशी शराब के साथ 1 कारोबारी गिरफ्तार

सं,सू पंकज कुमार ठाकुर।

चांदन (बांका) मकरसंक्रांति को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर शराब एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान में देवघर कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के पाण्डेयडीह मोड़ के समीप थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार और अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने रविवार की रात्रि एक स्कार्पियो से विभिन्न कम्पनीयों की भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है |मौके से एक शराब कारोबारी चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि पाण्डेयडीह मोड़ से सटे गोड़ियारी मोड़ के समीप दोनों पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था |इसी दौरान देवघर की और से आ रहे एक एक उजला रंग की स्कार्पियो को जाँच के लिए रोका। तालाशी के क्रम में स्कार्पियो की सीट, डिक्की और बीच मे बनाये गये तहखाना से विभिन्न कम्पनी की भारी मात्रा मे विदेशी शराब जब्त की गयी।त्वरित कार्रवाई करते हुए जप्त वाहन चालक सह शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसकी पहचान बेगूसराय जिला के डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुधरन गाँव के नीरज कुमार पिता डोमन तांती के रूप मे हुई है ।जब्त शराब की कुल मात्रा 227 लीटर बताई जा रही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम की सुंसगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल दिया गया है ‌

Related posts

Leave a Comment