बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजवार पंचायत के लेजांग गांव में तीन किसान के खलिहान में रखें पुआल जलकर खाक हो गया। पीड़ित किसान हकीम मियां, मनीर मियां,अयूब मियां ने बताया कि हम लोगों का घर के बगल में बने खलिहान में धान बेचने के बाद पुआल को एक जगह जमा कर पालतू जानवर को खिलाने के लिए रखे थे। लेकिन सोमवार सुबह अचानक पुआल में आग लग गई जिससे पुआल जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।जिससे हम किसानों को बीस हजार रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है। अब हमें यह चिंता सता रही है कि हम अपने पालतू जानवर को क्या चारा देंगे। किसानों ने स्थानीय प्रशासन से जले पुआल का आकलन कर नियम संगत मुआवजा देने की गुहार लगाई है। हालांकि यह आग कैसे लगी यह पता अब तक नहीं चल पाया है।
खलिहान में रखें पुआल,जलकर हुआ खाक
