हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे और फिल्म मेकर जिस दौर में अपने बच्चों के लिए सिनेमा में ही कैमरे के आगे या पीछे जगहें फिक्स करने में लगे हुए हैं, ऐसे में मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने का फैसला किया है। सोनू सूद के मुताबिक अपने बेटे अयान को क्रिकेट खेलते देखने के बाद ये फैसला किया।अयान के लिए सोनू ने बाकायदा एक क्रिकेट कोच भी तैनात कर दिया है। कम लोग ही जानते होंगे कि उत्तर प्रदेश के आगरा में पढ़ाई करने वाले सोनू सूद कॉलेज के दिनों में क्रिकेटर ही बनना चाहते थे और भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्होंने कई साल क्रिकेट खेला भी लेकिन, किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई। हिंदी और साउथ की फिल्मों में नाम कमा रहे सोनू सूद अक्सर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते मुंबई में दिखते हैं। सोनू कहते हैं, ‘अयान को क्रिकेट खेलते देखने के बाद मुझे लगा कि उसमें एक बल्लेबाज के लिए जरूरी सारे रिफ्लेक्सेस हैं। वह तकनीकी रूप से कुशल है और उसे अब सही मार्ग दर्शन और नियमित अभ्यास की जरूरत है।’ अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग के लिए सोनू सूद ने दिवेश उपाध्याय नामक क्रिकेट कोच की सेवाएं ली हैं और जब भी समय मिलता है खुद भी कोचिंग के दौरान मौजूद रहते हैं। दिवेश की निगरानी में अयान को हर दिन कम से कम चार घंटे की कोचिंग सोनू सूद ने तय की है।सोनू सूद की इस कोशिश की तमाम क्रिकेटरों ने सराहना की है। यही नहीं क्रिकेटर राशिद खान ने तो अयान को अपना वह बल्ला भी गिफ्ट कर दिया है जिससे उन्होंने पहले 50 रन बनाए थे।
Related posts
-
अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय की दर्शकों से अपील,देखें फिल्म कालिमा
मुंबई : सांवरे फिल्म्स के बैनर तले निर्मित हिंदी फिल्म कालिमा को लेकर अभिनेत्री व निर्मात्री... -
फेंटेसी टेलीविज़न शो बालवीर इन दिनों फिर सुर्ख़ियों में है
डीडी फ्री डिश पर मौजूद द क्यू टीवी पर अपनी वापसी के साथ, बालवीर एक बार... -
*भारत के चुनाव आयोग को समर्पित सुभाष घई के गीत, ‘मैं भारत हूँ’ ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है; *
अब सिनेमाघरों के साथ ही साथ भारत के तमाम रेलवे स्टेशन्स पर भी सुना जा सकेगा...