सारठ: जमीन विवाद में पंचायती करने पहूंचे लोगों के साथ मारपीट

विजय सिन्हा,
देवघरः थाना क्षेत्र के कैराबांक पंडित टोला में सोमवार को पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर पंचायती करने आये लोगों को हर्वे हथियार से लेस होकर एक दर्जन लोगों द्वारा हमला कर देने व सात बाईक को पेट्रोल डालकर आग से जला देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर पर एएसआई चन्द्रशेखर मंडल ने पुलिस बल के साथ गांव पहूंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं जले हुए वाहनों को थाने ले आई है।

घटना के संबंध में बिहार के बांका जिले के चांदन थाना के पहरीडीह गांव के रंजन पंडित के लिखित आवेदन पर कैराबांक के प्रीतम पंडित, अरूण पंडित, बिरेन पंडित, नेपाल पंडित, ष्यामल पंडित, लक्ष्मी पंडित, प्रेम पंडित, महादेव पंडित व अषोक पंडित के विरूद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है। दिये गये आवेदन में उल्लेख है कि रंजन पंडित अपने ससुर गणेष पंडित के जमीन विवाद सुलझाने को लेकर सोमवार को अपने गांव से नौ आदमी को साथ लेकर कैराबांक आये थे। सभी लोगों ने अपनी मोटरसाईकिल कैराबांक के नकुल पंडित के घर के पिछवाडे़ में खड़ा किया था। इसी बीच सभी उपरोक्त आरोपी हर्वे हथियार लेकर आये व गाली-ग्लोज करते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान ही पहरीडीह निवासी नंदकिषोर पंडित घायल हो गया। वहीं अन्य को भी हल्की चोटें आई है। इसी बीच दो लोगों ने अपनी बाईक लेकर भाग गये। वहीं सात लोग जान बचाने केे डर से भाग खड़े हुये। इसी बीच उक्त आरोपियों द्वारा सातों बाईक में आग लगा दिया। जिसमें सभी बाईक जल कर राख हो गया।

ये बाइकें जली: थाने में दिये गये आवेदन के उल्लेख में आग में हिरो गलेम्रर संख्या जेएच 15 आर 5361, हिरो आई स्मार्ट संख्या जेएच 15 पी 3994, स्पेलेंडर प्लस जेएच 15 एस 5249, स्पेलेंडर प्लस जेएच 21 डी 7535, हिरो स्पेलेंडर प्रो जेएच 15 एल 2596, स्पेलेंडर प्लस डब्लू बी 40 एफ 0598 तथा बिना नंबर की टीवीएस अपाची काली रंग की बाइक को जला दिया।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पूर्व से दोनों पक्षें में जमीन विवाद को लेकर मामला चल रहा है। कई बार पंचायती करने के बाद मामला थाने में भी किया है। आज फिर पंचायती होना था। उसी दौरान एक पक्ष द्वारा सात बाईक में आग लगा दिया। एक व्यक्ति घायल भी है। पुलिस हर विंदु पर गहराई से छानबीन कर रही है।

Related posts

Leave a Comment