लोकसभा चुनाव : पूर्व CM मधु कोड़ा सहित 49 लोग नहीं लड़ेंगे चुनाव

झारखंड में राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पूर्व सीएम मधु कोड़ा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. मधु कोड़ा के लिए बड़ा झटका है. भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व सीएम मधुकोड़ा सहित झारखंड के 49 लोगों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना है. भारत निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने संबंधित जिलों को इसका निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्हता सूची में शामिल व्यक्तियों को आयोग के निर्देश के अनुसार कारवाई करते हुए चुनाव से अलग रखा जाय.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि निर्हता सूची में शामिल सभी 49 लोगों के पर या तो न्यायिक कारवाई के कारण अयोग्य माना गया है या पिछले चुनाव में खर्चों का ब्यौरा नहीं देने का मामला था. जिन लोगों पर चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने पर प्रतिबंधित लगाते हुए अयोग्य करार दिया गया है उनमें मधुकोड़ा के अलावा सुशील मिंज, शिवा महतो, दीपक कुमार, डॉ. अविनाश कुमार आदि शामिल हैं. इन सबमें अगर सबसे बड़ा झटका जिसको लगा है तो वह पूर्व सीएम मधु कोड़ा हैं, जिन्हें चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य करार दिया गया है. इस खबर के बाद पूरे झारखंड में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. विदित हो कि मधु कोड़ा कांग्रेस के साथ हैं. इस प्रतिबंध का असर कांग्रेस की साख पर भी दिखाई देगा.

Related posts

Leave a Comment