News Agency : मनमोहन सिंह की बेटी और लेखिका दमन सिंह शनिवार को अपनी किताब से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंची। यहां उन्होंने दैनिक भास्कर से राजनीति समेत अपने पिता के बारे में भी कई बातें कीं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस रूप में देखती हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करती हूं कि उन्हें देखूं ही नहीं। जब उनसे इसका कारण पूछा तो बोलीं- बताना मुश्किल है, कोई कारण नहीं, लेकिन यह एहसास है और मैं इसे जाहिर नहीं कर सकती हूं, बहुत मुश्किल है कहना।वर्तमान नेताओं की भाषा के बारे में दमन ने कहा कि वह इसकी ज्यादा से ज्यादा कोशिश करती हैं कि नेताओं को ना सुनें। उन्होंने कहा, “बहुत दुख होता है कि लोग ऐसे बोलते हैं, ऐसी भाषा से युवाओं व बच्चों पर क्या असर पड़ता होगा? मैं तो अपने कान बंद कर लेती हूं।जब उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आपके पिता को नाइट वॉचमैन आदि कहा जाता है तो इस पर उन्होंने कहा कि- इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती। वैसे प्रधानमंत्री की जो मर्जी हो कहें, उन्हें पूरी आजादी है। लेखिका से जब पूछा कि मीडिया में भी आपके पिता के बारे में एक छवि बनाई कि मौन रहते, कम बोलते हैं, क्या व्यक्तिगत जीवन में भी वे ऐसे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मीडिया का यह कर्त्तव्य है कि उनके सामने जो हो रहा है, बीत रहा है, वे केवल उन्हीं पर टिप्पणी करें। जहां तक मेरे पिता का स्वभाव है, वे जरूरत से ज्यादा किसी से बात नहीं करते। वे सही मौके और सही समय का इंतजार करते हैं, ऐसा नहीं है कि वे बोल नहीं सकते या कोई हिचकिचाहट है। उनकी धारणा है कि जब वे कोई ठोस बात करना चाहेंगे तो करेंगे।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...