जनता ने मौका दिया तो जो कार्य 20 वर्षों में नहीं हुआ वह 5 वर्षों में करके दिखाऊंगा- अज़हर इस्लाम
रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र जानकीनगर के रहने वाले महसूर समाजसेवी सह युवा व्यवसाय अजहर इस्लाम ने क्यों चुना चुनाव का रास्ता जो पाकुड़ नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है, इस विषय में जब अजहर से पूछा गया तो उन्होंने कई बातें हमारे जिला संवाददाता के समक्ष रखा उन्होंने बताया कि जन-जन तक सरकारी लाभ पहुंचे पाकुड़ जिले में कमीशन खोरी पर रोक लगे इसीलिए भी चुनाव में उतरने का रास्ता चुना, आपको बता दे कि पाकुड़ के जाने माने अली अकबर के बड़े पुत्र है अज़हर जो इस बार जनता की सेवा करने के लिए चुनाव में उतरने का मूड बना चुके है.जानकारो के मुताबिक अजहर को हमेशा पीड़ित असहाय को मदद करने पर खुशी मिलती है.. घर आए जरूरतमंद लोगों को निराश नहीं करते हैं, दूसरों को मदद करने पर ही अजहर के चेहरे पर हसीं रहती है, दूसरो की मदद करना ही अपना धर्म समझते है.. कोरोना का कहर रहा हो या कड़ कड़ाती हुई ठंड,ठंड में कंबल का वितरण हो या गरीब के सर पर छत, गरीब को राहत सामग्री पहुंचाना हो या टीवी पेशेंट के इलाज का खर्च अजहर हमेशा इन सभी में बढ़ चढ़ कर हमेशा आगे खड़े रहे है. अजहर इस्लाम का मानना है कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हमें जात-पात से उठकर सबसे पहले हमें इंसानियत को देखना चाहिए, इसीलिए भी उन्होंने चुनाव का रास्ता चुना जिससे वे जातीवाद को खत्म कर सके और सिर्फ़ इंसानियत हो, उन्होंने बताया की मैं राजनीति में अपनी जेब भरने नही उतरा हूँ, न लोभ है न डर है न गलत करूँगा न करने दूँगा किसी का मैने बुरा चाहा नही न चाहूंगा.. डरूँगा तो सिर्फ उपर वाले से डरूँगा निस्वार्थ जनता के लिए काम करूंगा ये सभी बाते युवा नेता अज़हर ने कही उन्होंने कहा जरूरतमंदों के लिए 24 घंटा मेरे घर का दरवाजा खुला रहता है, अजहर ने शहरी चलापूर्ति योजना पर कहा शहरी जलापूर्ति योजना जो पिछले 10 से 12 वर्षों से फसी हुई है और अब तक नगर के लोगों को पानी नहीं मिला यह बहुत ही दुख की बात है जबकि यहां के लोकल विधायक चाहते तो नगर के लोगों को गंगा का पानी कब का पिला देते, अजहर ने कहा पाकुड़ की जनता अगर मुझे विधायक बनाती है तो सबसे पहली प्राथमिकता होगी मेरी शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाना जो यहां के लोकल विधायक नहीं कर सके वह मैं करके दिखाऊंगा.. जो कार्य 20 वर्षों में नहीं हुआ वह कार्य में 5 वर्षों में करके दिखाऊंगा यहां की जनता मुझे विधायक बनाती है तो विधायक का वेतन भी जिस बहन की शादी में जरूरत हो, पीड़ित परिवार हो, गरीब हो, जरूरतमंद हो उनके ही बीच दे दूंगा जनता ही तय करेगी कि विधायक बनने पर मेरे वेतन का जरूरत किसे है, पाकुड़ की जनता अब समझ चुकी हैं, हाथ छाप लायेंगे और वोट लूट कर चले जाएंगे यहां की भोले भाले जनता को सिर्फ बड़े-बड़े नेताओं ने ठगने का काम किया है जनता इन्हें नकार चुकी है, अब पाकुड़ की जनता बदलाव चाहती है, विकास चाहती है. शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य जैसी चरमराई व्यवस्थाओं से निजात चाहती है.. आपको बताते हुए चले की हाल ही में अजहर इस्लाम ने पाकुड़ में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के समक्ष आजसू पार्टी का दामन थामा है, और अब आजसू पार्टी से पाकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मूड भी बना चुके हैं..