News Agency : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगों की इजाजत हो तो मैं कल पर्चा भर दूं। जिसके बाद काफी बड़ी संख्या में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए देशहित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा। चाहेंगे वो पुलवामा का संकेत हो, उरी की घटना हो या फिर मेरे जीवन का अन्य कोई पल, मेरा एक ही मंत्र है और वही मंत्र लेकर मैं जिया हूं,पीएम ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने काशी में क्या बदलाव किया है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि काशी ने मुझमे क्या बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि काशी के ज्ञान के विश्लेषण और तार्किक अनुभव से मैं जुड़ा, मुझे वैश्विक स्तर पर मूल्यों के साथ खड़े होने का बल मिला। काशी ने मुझे जो प्यार दिया है उससे मैं बहुत ही ज्यादा अभिभूत हूं. इसकी वजह से मुझे काफी कुछ नया सीखने को मिला। पांच वर्ष पहले मां गंगा ने मुझे बुलाया था, लेकिन पांच साल के बाद मैं बनारस के फक्कड़पन में रम गया।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...