मुंबई में फुटओवर ब्रिज गिरने से 23 लोग घायल

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं. ये ब्रिज सीएसटी रेलवे स्टेशन से जुड़ता है. मलबे से 7 से 8 लोगों को निकाला गया है. बता दें सीएसटी रेलवे स्टेशन जाना माना स्टेशन है. ये ब्रिज आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है.

चश्मदीद के मुताबिक जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे वहां मौजूद थीं. प्लेटफॉर्म 1 बीटी लेन के पास ब्रिज गिरा है. जानकारी के मुताबिक लोगों को पास के ही अस्पताल में ले जाया जा रहा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले 29 सितंबर 2017 में मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन (अभी प्रभादेवी स्टेशन) पर भी फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ हुई थी. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 50 लोग जख्मी हुए थे. हादसे के बाद कई जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे. साथ ही लोगों के आने जाने के लिए सात महीने के रिकॉर्ड टाइम में नया पुल बनाया गया था.

Related posts

Leave a Comment