News Agency : श्रीआनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने सोमवार को पर्चा भर दिया है। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह, विधानसभा स्पीकर केपी सिंह मौजूद रहे। वापस लौटते समय प्रोटोकॉल के चलते गनमैन ने मनीष को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कार में बैठने से रोक दिया। इससे मनीष तिवारी नाराज हो गए। काफी मनाने के बाद जब बात नहीं बनी तो विधानसभा अध्यक्ष केपी सिंह ने मनीष तिवारी से कहा- कार में बैठ जाईए.. दिस इज माई ऑर्डर। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मनीष को नाराज होते देख विधानसभा स्पीकर केपी सिंह और मुख्यमंत्री अमरिंदर कार से उतरे और उन्हें मनाते हुए वापस बैठने के लिए कहा। मनीष ने कहा- ‘कोई बात नहीं, मैं अपनी कार में चला जाऊंगा।’ जब केपी सिंह ने मनीष को डांटते हुए कहा कि कार में बैठ जाओ- दिस इज माई ऑर्डर। इतना कहते ही मनीष कार में बैठ गए। उसके बाद केपी सिंह भी उनके साथ कार में सवार होकर निकल गए।