टिकट कटा तो केंद्रीय मंत्री ने कहा – भाजपा ने आज गौ हत्या कर दी

टिकट कटा तो केंद्रीय मंत्री ने कहा - भाजपा ने आज गौ हत्या कर दी

News Agency : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए 26वीं सूची में तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। बीजेपी ने पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला (Vijay Sampla) का टिकट काट दिया और उनकी जगह फगवाड़ा से विधायक सोम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है।

होशियारपुर से टिकट कटते ही केंद्रीय मंत्री का दर्द छलका और उन्होंने पार्टी से पूछा कि आखिर उनकी गलती क्या थी।सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री विजय सांपला ने ट्वीट किया, ‘कोई दोष तो बता देते?’ सांपला ने कहा, ‘मेरी ग़लती क्या है कि मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्जाम नहीं है, आचरण पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता, क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया , रेल गाड़ियां चलाई , सड़के बनवाई, अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझा दूंगा कि वह सांपला ने टिकट काटे जाने पर मायूसी जताई और कहा, ‘बहुत दुख हुआ भाजपा ने गऊ हत्या कर दी।’ सांपला ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे लगा ‘चौकीदार’ भी हटा लिया। बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को जो सूची जारी की थी उसमें कल ही पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को गुरुदासपुर से प्रत्याशी घोषित किया है जबकि सोम प्रकाश को होशियारपुर और किरण खेर को चंडीगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया है।

Related posts

Leave a Comment