नवादा में 37, औरंगाबाद में 34, गया में 33 और जमुई में 29 फीसदी मतदान
01: 12 pm : बिहार में एक बजे बजे तक 33.25 फीसदी मतदात. नवादा में सबसे ज्यादा 37 फीसदी, फिर औरंगाबाद में 34 फीसदी, गया में 33 फीसदी और सबसे कम जमुई में 29 फीसदी पड़े वोट.
12: 38 pm : गया के गुरारू प्रखंड मे दोपहर 12 बजे तक कुल 102 बूथों पर 31 प्रतिशत मतदान हुआ है. बीडीओ योगेंद्र पासवान ने दी जानकारी.
12: 32 pm : जमुई शहर में सुरक्षा को लेकर फ्लैगमार्च करता घुड़सवारी दस्ता.
12: 28 pm : जमुई विधानसभा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर में 37.6 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
12: 26 pm: नवादा के सिरदला थाने के ढाव गांव में मतदान के दौरान अराजकता फैलाने के आरोप में रजौली एसडीएम ने चार लोगो को हिरासत में लिया.
12: 20 pm : नवादा में 104 वर्षीय बुजुर्ग वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर निकलते हुए.
12: 20 pm : नवादा के रजौली कंट्रोल रूम में के अनुसार रजौली प्रखंड क्षेत्र में 12 बजे तक लगभग 25 फीसदी मतदान पड़ा.
12: 19 pm : नवादा के बूथ नंबर 261 पर कन्या मध्य विद्यालय पकरीबरावां पर 11:30 बजे से ईवीएम खराब. ईवीएम ठीक करने पहुंचे मास्टर ट्रेनर अजय कुमार.
12: 16 pm : नवादा के बरडीहा गांव में डीसीएलआर के समझाने के बाद बूथ नंबर 274 पर शुरू हुई वोटिंग.
11: 59 am : गया के परैया के सिकंदर पुर गांव में सड़क की समस्या को लेकर वोट का बहिष्कार किया गया. कुल 373 मत में अब तक मात्र चार वोट पड़े हैं.
11: 51 am : गया के बांके बाजार में अब तक डाले गये 25 फीसदी वोट. वहीं, कोंच में भी 25 फीसदी तक हुआ मतदान.
11: 38 am : गया में 11 बजे तक पड़े 22 फीसदी वोट.
11: 34 am : जमुई जिले के बरहट प्रखंड में नक्सली बैनर पाये गये. नक्सल क्षेत्र में हवाई सर्वेक्षण को लेकर जमुई पुलिस लाइन में खड़ा हेलीकॉप्टर.
11: 28 am : औरंगाबाद में 11 बजे तक पड़े 17.1 फीसदी वोट.
11: 26 am : नवादा में पहली बार वोट डालनेवाले युवकों में जोश. गोविंदपुर मध्य विद्यालय के बूथ संख्या-191 पर पहली बार मतदान करने के लिए लाइन में खड़े युवक.
11: 23 am : नवादा के गोविंदपुर में वोट बहिष्कार के कारण अब तक मात्र एक फीसदी ही वोट पड़े.
11: 19 am : औरंगाबाद के रफीगंज में 11 बजे तक 20 फीसदी तक पड़े वोट.
11: 18 अट : गया के शेरघाटी में 11 बजे तक 19 फीसदी और डोभी में 22 फीसदी तक पड़े वोट.
11: 17 am : नवादा में 11 बजे तक 21 फीसदी तक वोट डाले जा चुके थे. नवादा के रजौली सतगीर में के प्राथमिक विद्यालय पिछली के बूथ नंबर 290 पर 11 बजे तक मात्र 11 वोट पड़े. वहीं, नरहट में 11 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान. नवादा में सुबह आठ बजे तक 9 फीसदी, 9 बजे तक 13 फीसदी, 10 बजे तक 17 फीसदी पड़े थे.
11: 16 am : जमुई जिले में 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान पड़ चुके हैं.
11: 14 am : नवादा के सुंदरा बूथ पर आपस में भिड़ गये दो पक्ष.
11: 13 am : जमुई के चकाई प्रखंड के जलखरिया मतदान केंद्र के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार का फैसला किये जाने के बाद मतदान के लिए समझाते एसपी अभियान.
11: 12 am : नवादा के बूथ नंबर 232 में जमीन पर बैठ कर मतदान कराते चुनाव कर्मी.
11: 08 am : औरंगाबाद में 112 वर्षीया महिला को वोट दिलाने ले जाते परिजन.
11: 02 am : गया के परैया के पिराचक, बदलचक, भतूचक के 800 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. 800 आबादी के गांव का बूथ तीन किलोमीटर दूर सलेमपुर गांव में बनाये जाने से आक्रोशित मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया.
10: 56 am : बोधगया मेंं बौद्ध भिक्षुओं नें किया मतदान. महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिन्दा और केयर टेकर भन्ते दीनानंद ने डाले वोट.
10: 52 am : नवादा के सबइया गोपालपुर के है बूथ नंबर पर 270 को लुटने के दौरान रोड़ेबाजी की सूचना है. रोड़ेबाजी में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
10: 41 am : नवादा के डीपीआरओ ने दी जानकारी. अब तक जिले में पड़े 17 फीसदी वोट.
10: 25 अट : औरंगाबाद के एनडीए के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने मतदान केंद्र संख्या-173 पर किया मतदान. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से दोगनी मतों से जीत होगी. जनता में उत्साह है.
10: 22 am : जमुई मुख्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे डीआईजी मनु महाराज.
10: 16 am : नवादा में सुबह 10 बजे तक 17 फीसदी मतदान.
10: 15 am : जमुई के बरहट प्रखंड के कुकुरझप डैम से पुलिस ने नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार का पोस्टर किया बरामद.
10: 12 am : गया के बांके बाजार प्रखंड के सोनदाहा एवं बारा टॉड के मतदाता ने किया वोट बहिष्कार.
10: 09 am : जमुई के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद संख्या 129 और 130 पर लोगों ने मतदान बहिष्कार किया.
10: 06 am : औरंगाबाद के खैरा मझौली बूथ संख्या 72 मध्य विद्यालय खैरा मझौली में दिव्यांग अनीता ने पहली बार वोट किया.
10: 04 am : मगध प्रमंडल की आयुक्त टी विंधेश्वरी व एसएसपी राजीव मिश्र ने मतदान किया.
09: 53 अट : गुरारू के इटमा गांव जो कनौसी पंचायत मे पड़ता हैं. यहां सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणो ने वोट वहिष्कार कर दिया है. बूथ नंबर पांच पर केवल दो वोट डाले जाने के बाद ही ग्रामीणो ने वोट वहिष्कार की घोषणा कर दिया है. इस कारण दो वोट डाले जाने के बाद मतदान बंद है.
गया के डीएम व उनकी पत्नी ने गया कालेज के बूथ पर किया मतदान
09: 46 am : गया के इमामगंज के कुंडकराई गांव जाने वाले मुख्य मार्ग के पुलिया में लगा हुआ केन बम मिला जिसे डिफ्यूज किया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पहला आईडी बम फ1 सलैया में मिला है और दूसरा आईडी बम इमामगंज पुलिया के नीचे रखा गया था जिसे बरामद कर लिया गया है. सीआरपीएफ की टीम को मौके पर बुला ली गयी है.
औरंगाबाद में सुरक्षा में तैनात कर्मी
09: 45 am : जमुई में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 9:30 बजे 11 फीसदी मतदान.
09: 44 am : मुंगेर के तारापुर विधान सभा में बूथ शंख्या 253,254 पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. 5 किलोमीटर दूर बूथ किये जाने कारण बसुदेपुर के लोगों ने बोट का बहिष्कार किया गया है. इधर, हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र स्थित बेसिक स्कूल के केंद्र संख्या 190 एवं 188 पर लगभग डेढ़ घंटे ईवीएम मशीन खराब रहने से मतदान कार्य बाधित रहा. कई मतदाता बिना वोट दिये लौटे.
09: 40 am : पहले दो घंटे में नवादा, औरंगाबाद में नौ प्रतिशत, गया में 10 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है.
09: 38 am : छठ व्रत को लेकर औरंगाबाद में सुबह महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आ रही है. नवादा जिले में ओवरऑल 9 बजे तक का वोट प्रतिशत 9 % है.
09: 35 am : औरंगाबाद में जिला परिषद आदर्श बूथ पर पत्नी के साथ डीएम ने वोट डाला. नवादा के हिसुआ में 11 से 13% तक मतदान रिकार्ड किया गया.
09 : 27 am : औरंगाबाद के बूथ नंबर 214, 215 पोखरा मोहल्ला एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. इधर, गया के शेरघाटी के बेला में मतदाताओं का इंतजार चुनाव कर्मी कर रहे हैं. एक भी मतदाता यहां वोट करने नहीं पहुंचा है. ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर रहे हैं.
09: 25 am : औरंगाबाद में सुबह 9 बजे तक 6.8 प्रतिशश मतदान हुआ है. वहीं , औरंगाबाद शहर स्थित गणेश मंदिर बूथ संख्या 202 पर एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ.
09: 22 am : नवादा के रजौली की बूथ संख्या 245 प्राथमिक विद्यालय खिजुआ उर्दू में अब तक कोई मतदान कर्मी नहीं पहुंचे हैं. वोटर पर्ची लेकर स्कूल के पास खड़े हैं. इन्हें कोई सूचना भी नहीं मिली है. इधर , गया में मतदान केंद्र संख्या 120 स्वराजपुरी रोड के श्री मोहनलाल जीरादेई सेवा सदन में पत्नी और बेटे सहित बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से मतदान करने पहुंचे.
09: 01 am : गया के इमामगंज के कोचय गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर आईडी बम पुलिया में लगा है. अभियान एसपी और इमामगंज एसडीपीओ मौजूद हैं. वहीं , नवादा के बूथ नंबर 274 में रोड नहीं होने से लोगों ने किया वोट का बहिष्कार. नवादा के नरहट के बूथ संख्या 113 पर 8:30 बजे के आसपास वोटिंग शुरू हुई. यहां ईवीएम खराब थी.
08: 55 am : औरंगाबाद शहर के वार्ड 26 , बूथ संख्या 216 व 217 रामलखन सिंह यादव कॉलेज पर वोटिंग 7:35 में शुरू हुआ, साथ ही 10-10 मिनट पर एवीएम में खराबी आ जा रही है, जिसके कारण मतदाताओं को परेशानी हो रही है.
08 : 40 am : जमुई के मतदान संख्या-217 में कोई भी मतदाता ने नहीं किया अपने मतदान का प्रयोग. ग्रामीणों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं, कह कर वोट बहिष्कार किया है. वहीं, बूथ संख्या-232 तरीदाविल गांव में रोड नहीं, तो वोट नहीं, को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. जलखरिया चकाई के बूथ नंबर-257 पर सड़क नहीं रहने के कारण गांववालों ने वोट बहिष्कार किया गया है. वहीं, सिकंदरा विधानसभा मतदान केंद्र संख्या- 129 एवं 130 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्मा में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. छिलका की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है.
08 : 34 am : गया जिले के इमामगंज और चक्रबंदा दो आईईडी बम बरामद किेये गये. बरामद बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया चल रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पहला आईईडी बम-फ1 सलैया में मिला है और दूसरा आईईडी बम इमामगंज पुलिया के नीचे रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. सीआरपीएफ की टीम को मौके पर बुला ली गयी है. बरामद दोनों बम कुछ करने की प्रक्रिया चल रही है.
08 : 33 am : नवादा के बूथ संख्या 344 पर ईवीएम में गड़बड़ी.
08 : 32 am : गया के सीता बिगहा बूथ संख्या-121 पर लोगों ने किया वोट बहिष्कार.
08 : 30 am : औरंगाबाद के कुटुंबा बूथ संख्या- 86 में राजकीय मध्य विद्यालय मनोहरी में मतदान शुरू.
08 : 29 am : गया के सलैया बूथ से केन बम बरामदगी के बाद बम को डिफ्यूज करने में जुटे सुरक्षा बल.
08 : 29 am : नवादा के वारिसलीगंज के हैवतपुर में सवा घंटे लेट शुरू हुआ मतदान.
08 : 26 am : नवादा के वारिसलीगंज के हैवतपुर में सवा घंटे लेट शुरू हुआ मतदान.
08 : 23 am : गया के बांकेबाजार प्रखंड के बूथ संख्या-241 मध्य विद्यालय गेजना वोट बहिष्कार की सूचना.
08 : 20 am : जमुई विधानसभा के मंझियाणी में ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग प्रभावित. पंचायत भवन चुरहेत मतदान केंद्र संख्या 81 में ईवीएम खराब. मतदाताओं की लंबी कतार. ईवीएम लेकर अधिकारी पहुंचे.
08 : 17 am : नवादा के एकंबा 270 बूथ पर महिला कॉन्स्टेबल नहीं रहने के कारण तू-तू, मैं-मैं. एक घंटे से मतदान बाधित.
08 : 15 am : औरंगाबाद के बेरी मध्य विद्यालय में बूथ नंबर- 281 में ईवीएम खराब. 08:15 में आया नया ईवीएम.
08 : 09 am : औरंगाबाद सदर प्रखंड के चित्रगोपी मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब. 30 मिनट लेट से शुरू हुआ मतदान.
08 : 01 am : बूथ नम्बर 257 जलखरिया चकाई में वोट बहिष्कार किया गया है.
08 : 00 अट : अब तक जमुई में मात्र 2.85 फीसद वोटिंग.
07 : 59 am : अनुग्रह मिडिल स्कूल बूथ नंबर 161 पर मशीन खराब होने के बाद बदला गया. 45 मिनट विलंब से शुरू हुआ मतदान. 08 : 09 अट : बूथ नंबर-257 जलखरिया चकाई में वोट का लोगों ने किया बहिष्कार.
07 : 56 am : राम लखन सिंह यादव कॉलेज बूथ नंबर-216 पर वोटिंग शुरू नहीं. लोग कर रहे हंगामा.
07 : 54 am : कुटुंबा में सभी बूथ पर मतदान शुरू. बूथ संख्या-141 घेउरा में कनेक्शन मे गड़बड़ी. हालांकि, तुरंत ठीक करा कर मतदान शुरू करा दिया गया.
07 : 45 am : जमुई के झाझा विधानसभा के बूथ संख्या-22 पर 45 मिनट और 23 पर 25 मिनट बाधित रहा मतदान.
07 : 41 am : कुटुंबा के प्राथमिक विद्यालय घेऊरा बूथ 142 पर वोटिंग शुरु नहीं.
07 : 40 am : जमुई के बूथ संख्या-315 गोदैया स्कूल में ईवीएम खराब होने के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया मतदान.
07 : 40 am : गया के गोपालपुर में भी नहीं शुरू हुआ है मतदान.
07 : 37 am : गया के शेरघाटी के इस्माइलपुर गांव में अब तक मतदान शुरू नहीं.
07 : 32 am : जमुई के मतदान केंद्र संख्या-93 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी में ईवीएम में गड़बड़ी होने के कारण अब शुरू हुआ मतदान.
07 : 30 am : गया के गुरुआ के बूथ 136, 137 और 140 पर मतदान शुरू.
07 : 26 am : मॉक पोल के बाद बूथ नंबर 175 पर मशीन खराब.
07 : 22 am : जमुई के घनबेरीया बूथ संख्या-244 पर अब शुरू हुआ मतदान.
07 : 22 am : पोलिंग एजेंट के नहीं पहुंचने के कारण मतदान देरी से मतदान शुरू हुआ.
07 : 22 am : गया के मतदान केंद्र 83 पर मतदान बाधित.
07 : 22 am : जमुई के लगभग दो दर्जन जगह पर ईवीएम खराब होने की सूचना.
07 : 20 am : गया के मतदान केंद्र-79 पर मतदान शुरू नहीं.
07 : 16 अट : बूथ 144 पर नहीं शुरू हुआ मतदान. दलील है कि कर्मियों ने गलती से क्लोज बटन दबा दिया. ईवीएम शुरू करने में कर्मी जुटे.
07 : 16 am : सोशल क्लब के बूथ-154 पर अब तक शुरू नहीं हुई वोटिंग. मशीन खराब.
07 : 15 am : गया शहर के मॉडल स्कूल बूथ नंबर- 140 पर अभी तक मतदान नहीं हो सका शुरू.
07 : 15 am : जमुई के सिकंदरा विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 123 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित.
07 : 14 am : लोकसभा निर्वाचन संख्या- 37, औरंगाबाद
विधानसभा निर्वाचन संख्या- 222, कुटुंबा
मतदान केंद्र संख्या- 86, राजकीय मध्य विद्यालय मनोहरी में ईवीएम खराब. कई मतदाता बिना वोट दिये छठ व्रत के लिए देव रवाना.
07 : 12 am : जमुई के झाझा विधानसभा के बूथ संख्या 22 का मशीन का रिजल्ट नहीं दे रहा है, मतदान बाधित है.
07 : 06 am : औरंगाबाद पीएचइडी बूथ पर समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू. बूथ संख्या- 144 पर हो रहे विलंब पर वोटरों ने जताया विरोध. शुरू हुई प्रक्रिया.
07 : 05 am : जमुई के सिकंदरा के मतदान केंद्र संख्या-109 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित.
06 : 58 am : औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में गया जिले के डुमरिया प्रखंड में अनरवण सलैया बूथ नंबर-नौ पर आइइडी लगे होने की सूचना. पोलिंग पार्टी को बूथ से दूर रख कर पुलिस बूथ को अपने घेरे में रख कर संदिग्ग्ध वस्तु के जांच में जुटी.
06 : 49 am : औरंगाबाद शहर में अनुग्रह मिडिल स्कूल बूथ पर ईवीएम खराब. 7:30 बजे से वोटिंग की उम्मीद.
06 : 05 am : जमुई के झाझा में बूथ संख्या-245 अनुग्रह नारायण में कंट्रोलिंग मशीन खराब.