आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग अपने आप को मजबूत नेता और मजबूत सरकार कहते हैं, इससे पहले 70 सालों तक ई कमजोर सरकारें रही हैं लेकिन मोदीजी ने जो किया है वह किसी सरकार ने नहीं किया है। केजरीवाल ने कहा कि आईएसआई को मोदी जी ने पत्र लिखकर भारत में जांच के लिए बुलाया। बताइए क्या पाकिस्तान को इस तरह का कोई भारतीय प्रधानमंत्री मिलेगा।
यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ल ने पीएम मोदी पर इस तरह का हमला बोला हो। इससे पहले शनिवार के केजरीवाल ने दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर ट्वीट करके लिखा था कि अपने ही व्यापारियों को इस तरह पीटना बेहद शर्मनाक है व्यापारियों ने हमेशा धन और वोट से भाजपा का साथ दिया। बदले में भाजपा ने उनकी दुकानें सील की और उनको लाठियों से पीटा। चुनाव में भी व्यापारियों पर इतना बर्बर लाठी चार्ज? भाजपा साफ़ कह रही है- नहीं चाहिए भाजपा को व्यापारियों का साथ।
बता दें कि शनिवार को मायापुरी में फैक्ट्रियां सील करने गई एमसीडी टीम से व्यापारियों के टकराव के बाद दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और आइटीबीपी के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होती तो हम 24 घंटे में सीलिंग रुकवा देते।5 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली व्यापारियों पर ख़ूब ज़ुल्म ढाए हैं मेरी दिल्ली के व्यापारियों से अपील- वोट डालने जाओ तो एक एक लाठी का बदला लेना। इस बार झाड़ू को वोट देना ताकि भविष्य में सीलिंग ना हो सके।