
इंस्टाग्राम पर कुछ हसीनाओं के एकाउंट ऐसे हैं जिन्हें खुलेआम फॉलो नहीं किया जा सकता. दरअसल, इन हसीनाओं के इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज की भरमार है. आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना से मिलवाने जा रहे हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि यूट्यूब ब्लॉगर अनास्तासिया करानिकोलाउ हैं.

अनास्तासिया ने अपने इंस्टाग्राम 771 हॉट फोटोज पोस्ट की हैं.

इनकी हॉट फोटोज के कारण इनके इंसटाग्राम पर 34 लाख फॉलोअर्स हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी अनास्तासिया फैशन इंडस्ट्री् में भी जाना पहचाना नाम है.

अपने फैंस के टच में रहने के लिए अनास्तासिया लगभग रोजाना ही हॉट फोटोज पोस्ट करती है.

क्या आप जानते हैं काइली जेनर और अनास्तासिया बहुत करीबी दोस्त रह चुकी हैं. पिछले साल जून में ही दोनों की दोस्ती में दरार आई थी.

अनास्तासिया को सोशल मीडिया पर Stassiebaby के नाम से जाना जाता है.

21 वर्षीय अनास्तासिया कैलिफोर्निया की रहने वाली है.

आप भी देखिए इंस्टाग्राम की इस हॉट स्टार की तस्वीरें और कीजिए इन्हें फॉलो.