दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट, एक सीआरपीएफ जवान शहीद, पांच घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान की जान चली गई है। जबकि पांच जवान घायल हैं। दंतेवाड़ा में गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने ये ब्लास्ट हुआ, जिसमें पांच जवान घायल हो गए, एक जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। नक्सलियों ने ब्लास्ट के बाद जवानों पर फायरिंग भी की। जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली भाग गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायल जवानों को वहां से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।  प्रतीकात्मक तस्वीर जानकारी के मुताबिक, सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। करीब 4 बजे अरनपुर और कोंडापारा के बीच जवान सर्चिंग पर निकले थे। यहां नक्सलियों ने जवानों के रास्ते में आईईडी प्लांट किया था। जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।  घायल हुए  जवानों में से तीन की हालत गंभीर है। उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

Related posts

Leave a Comment