अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और कई अन्य पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है।
आवदेन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन
पद का नाम- प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी एवं अन्य पद
पदों की संख्या- उपरोक्त पदों के लिए कुल 878 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा
पदोें का विवरण- पीजीटी के लिए 356 पद
टीजीटी के लिए 258 पद
प्रिंसिपल के लिए 145 पद
पीईटी के लिए 59 पद
कंप्यूटर टीचर के लिए 60 पद
सैलरी- हर पद के अनुसार पे-स्केल निर्धारित है। बता दें कि प्रिंसिपल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67 हजार रुपये पे-स्केल दी जाएगी।
आयु सीमा- पीजीटी के लिए आवेदनकर्ता की आयु 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
प्रिंसिपल पदों के लिए 32 साल से 50 साल तक का उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
शैक्षणिक योग्यता- प्रिंसिपल पद के लिए बीएड, तथा पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तथा टीजीटी के लिए आर्ट्स और साइंस में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल पद के लिए- 1500 रुपए
अन्य पदों के लिए- 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
ध्यान रहे आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है।
आवेदन की अंतिम तारीख- 15 अप्रैल 2019 तक
चयन प्रक्रिया- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, साक्षात्कार तथा परफोर्मेंस टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।