रैयतों की मांग को लेकर दीप नारायण सिंह ने डीआरएम से किया मुलाकात।

गोमो। 25 फरवरी 2025 को यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक सह झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने धनबाद डीआरएम कौशल किशोर सिन्हा से उसके धनबाद स्थित कार्यालय में मिलें। इस दौरान श्री सिंह ने रेल चौड़ीकरण परियोजना में प्रभावित एवं विस्थापित रैयतों के विषय को जोरदार ढंग से उठाया। साथ ही साथ निचितपुर से गोमो तक हो रहे रेल चौड़ीकरण कार्य परियोजना में प्रभावित एवं विस्थापित रैयतों को काम देने की मांग की। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद मंडल अंतर्गत निचितपुर से गोमो स्टेशन तक रेल चौड़ीकरण कार्य चल रही है। इस कार्य को ABCI,SCPL,SIPS(JV),ARSS, DRC एवं अन्य कंपनियां कर रही है। इन कंपनियों से विस्थापित एवं प्रभावित रैयत पिछले चार माह से नियोजन की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। परंतु कंपनी रैयतों की मांग पुरा नहीं कर रहा है।श्री सिंह ने कहा कि रेल परियोजना में काम की मांग को लेकर विस्थापित एवं प्रभावित रैयत लगातार आंदोलन कर रहे हैं। जो 05/12/2024 से 20/12/2024 तक शांतिपूर्ण आन्दोलन करते रहे। जब कंपनी ने विस्थापित एवं प्रभावित रैयतों की मांगों को अनदेखी करती रही तो पुनः दिनांक 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक काम रोको आन्दोलन किया। इस दौरान दिनांक -24/12/2024 को कंपनी के मौखिक आश्वासन पर आन्दोलन को स्थगित किया गया। आंदोलनकारियों से मौखिक वार्ता के दौरान कंपनी ने एक सप्ताह के अंदर विस्थापित एवं प्रभावित रैयतों को काम देने की बात कही थी। परन्तु कंपनी ने रैयतों को काम नहीं दिया। बल्कि आन्दोलन को दबाने के लिए कंपनी ने आन्दोलनकारीयों के ऊपर कतरास एवं तोपचांची थाना में झुठा मुकदमा दर्ज कर दिया। कंपनी के इस वादाखिलाफी एवं आंदोलनकारियों के उपर झुठी मुकदमा जैसे घृणित कार्य से आन्दोलनकारियों में रोष है। वार्ता के दौरान श्री सिंह ने डीआरएम को पांच सुत्री मांग सोंपा गया और मांग किया गया कि 1)भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार रेल चौड़ीकरण कार्य में विस्थापित एवं प्रभावित रैयतों को काम दी जाय,2) कंपनी द्वारा आन्दोलनकारीयों के ऊपर की गई झुठी मुकदमा (कतरास थाना काण्ड संख्या- 372/24 दिनांक -21/12/2024 एवं तोपचाँची थाना काण्ड संख्या- 148/24 दिनांक -23/12/2024) को वापस ली जाय,3)रेल चौडी़करण परियोजना में स्थानीय संसाधनों का उपयोग में लगाया जाय,4)रेल चौड़ीकरण कार्य में ग्रामीणों की सुविधाओ को देखते हुए जहां- जहां अंडरपास औ कलभट है,उसको बरकरार रखा जाय, एवं 5)रेल चौड़ीकरण कार्य में पर्यावरण एवं सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन शत- प्रतिशत पालन की जाय। श्री सिंह ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर आन्दोलनकारियों की मांग को नहीं मानी गया,तो हम आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान जदयू अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, प्रिंस कुमार, महेंद्र मोहली आदि उपस्थित रहे। ‌ ‌

Related posts

Leave a Comment