नवदुर्गा के छठे स्वरूप में मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर होने की वजह से उन्हें कात्यायनी के नाम से पुकारा जाता है. आज माता के भक्त उनके इसी स्वरूप की पूजा कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर किन राशि के लोगों पर आज मां कात्यायनी अपनी कृपा बरसाएंगी.

मेष राशि-धन प्राप्ति में कठिनाई आएगी, जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है, घर में कोई समान खराब हो सकता है.शुभ रंग- क्रीमभाग्य प्रतिशत-70

वृषभ राशि-व्यवसाय या नौकरी में विस्तार के योग बन रहे हैं,
धन का लाभ होगा, विदेश यात्रा का योग बन रहा है.
शुभ रंग-फिरोजीभाग्य प्रतिशत- 80

मिथुन राशि-नई संपत्ति खरीदने के योग हैं, सेहत अच्छी रहेगी, नौकरी के नए अवसर आएंगे.शुभ रंग-भूराभाग्य प्रतिशत-90

कर्क राशि-दौड़ भाग रहेगी, सेहत कमजोर रह सकती है, केले का दान करें.शुभ रंग- हराभाग्य प्रतिशत-60

सिंह राशि-आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेग,संतान की उन्नति होगी.शुभ रंग- सफेदभाग्य प्रतिशत-70

कन्या राशि-आज आपको काफी काम रहेगा, करियर में लाभ के योग हैं, अचानक किसी अतिथि का आगमन होगा.
शुभ रंग-नारंगीभाग्य प्रतिशत-80

तुला राशि-किसी महत्वपूर्ण कार्य के बनने के योग हैं, जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, करोबार में व्यस्त रहेंगे. शुभ रंग-सुनहराभाग्य प्रतिशत-75

9 / 13
वृश्र्चिक राशि-नौकरी में बदलाव न करें, भगवान को पीले फूल चढ़ाएं,
शुभ रंग- लालभाग्य प्रतिशत- 60

धनु राशि-सेहत आज अच्छी रहेगी, अचानक धन लाभ के योग हैं, विवाह के मामलों में सफलता मिलेगी.
शुभ रंग- सिल्वरभाग्य प्रतिशत-70

मकर राशि-सेहत पर ध्यान बनाए रखें, आज बहुत दौड़ भाग बनी रहेगी, धन से जुड़ी चीजों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
शुभ रंग- पीलाभाग्य प्रतिशत-65

कुंभ राशि-
संपत्ति खरीदने के योग हैं, मित्रों से सहयोग मिलेगा, अचानक धन का लाभ होगा.शुभ रंग- आसमानी रंगभाग्य प्रतिशत- 75

मीन राशि-आज काम का बोझ बना रहेगा, नौकरी में परिर्वतन के योग हैं, सेहत कमजोर बनी रह सकती है.शुभ रंग- नीलाभाग्य प्रतिशत-60