आज रायबरेली से सोनिया गांधी तो अमेठी से स्मृति ईरानी भरेंगी नामांकन

आज यानी 11 अप्रैल को सोनिया गांधी रायबरेली से अपना नामांकन भरने जा रही है. इस मौके पर रायबरेली में पूरा गांधी परिवार मौजूद रहेगा. सोनिया 2004 से रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इसबार वो पांचवी बार अपनी दावेदारी पेश कर रही है. वहीं, अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अपना पर्चा भरेंगी. इस मौके पर स्मृति के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे. स्मृति इरानी 2014 में राहुल के हाथों मात खाने के बाद दूसरी बार अमेठी से राहुल गांधी को चुनौती दे रही हैं.

पहले बात करते हैं सोनिया गांधी की. अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पर्चा दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी कांग्रेस के एक और गढ़ रायबरेली से नामांकन भरने जा रही है. सोनिया के साथ राहुल गांधी भी रायबरेली में मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी पति रॉबर्ट वाड्रा और दोनों बच्चों के साथ मां के साथ रहेंगी. कार्यक्रम के मुताबिक, आज दोपहर 1 से 2 बजे के बीच सोनिया गांधी पर्चा दाखिल करेंगी. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर में पूजा की जाएगी.

पूजा की परंपरा पुरानी है. सोनिया से पहले इंदिरा गांधी भी नामांकन से पहले गुरु जी के घर में पूजा अर्चना किया करती थी. जाहिर है सोनिया गांधी भी उसी परंपरा को निभा रही हैं. पूजा के बाद कांग्रेस दफ्तर से एक छोटा रोड शो का भी कार्यक्रम तय है. माना जा रहा है कि ये रोड शो एक किलोमीटर से कम का होगा. 2004 से सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं. सोनिया ने साल 2004, 2006 उपचुनाव, 2009 और 2014 में इस सीट पर जीत दर्ज की है. सोनिया गांधी को 2014 में 5,26,434 वोट मिले थे. अब पांचवीं बार एक बार फिर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. पार्टी नेताओं का दावा है कि सोनिया इसबार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगी.

अब बात अमेठी सीट की. अमेठी से किस्मत आजमा रही स्मृति ईरानी अपना नामांकन भरेंगी. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. अमेठी कांग्रेस का गढ़ है, लेकिन 2014 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी. राहुल को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि स्मृति इरानी के खाते में 3 लाख से ज्यादा वोट पड़े. इसबार भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है.

स्मृति इरानी अमेठी की जंग के लिए गांव-गांव घूम रही है. लोगों से मिल रही है और राहुल के खिलाफ ताल ठोक रही हैं. लगभग हर सभा में राहुल के अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ने को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं. इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने अमेठी से कल अपना नामांकन भर दिया. शहर में रोडशो के बाद राहुल ने ट्वीट कर अमेठी से अपने रिश्तों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, ‘अमेठी और यहां के लोगों से, प्यार और सम्मान का वर्षों पुराना रिश्ता है. यहां की मिट्टी में एक अलग ही जज्बा है, जो न्याय के लिए लड़ने का हौसला देती है. इस प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद.’

Related posts

Leave a Comment