News Agency : यूपी की VVIP लोकसभा सीट रायबरेली पर अरसे से गांधी परिवार का कब्जा रहा है, जहां से इस वक्त यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी सांसद हैं, 2009 और 2014 में समाजवादी पार्टी ने सोनिया गांधी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा था, 2009 में सोनिया 3,72,000 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतीं थीं तो वहीं 2014 में सोनिया गांधी 3,52,000 वोटों से विजयी हुईं थीं, यहां के 16 लोकसभा चुनावों और 3 उपचुनावों में कांग्रेस ने 16 बार जीत दर्ज की, 1977 में भारतीय लोकदल और 1996, 1998 में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की, बीएसपी इस सीट पर अभी तक खाता नहीं खोल सकी है और एसपी लगातार 2 चुनावों से इस सीट पर प्रत्याशी नहीं उतार रही है।
रायबरेली लोकसभा सीट पर कैसा है वोटों का गणित
