रांची : नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट को लेकर झारखंड की सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है. इस बार केंद्रीय कैबिनेट में झारखंड का कोटा बढ़ सकता है. पिछली सरकार में सुदर्शन भगत और जयंत सिन्हा मंत्री थे. इस बार झारखंड से तीन मंत्री की चर्चा है. नये चेहरे में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन को मात देने वाले सुनील सोरेन का नाम आगे चल रहा है. भाजपा सुनील सोरेन को मंत्री बना कर संताल परगना में पैठ बना सकती है. वहीं अर्जुन मुंडा को लेकर राज्य में एक आदिवासी चेहरा प्रोजेक्ट करने की बात हो रही है. सूत्रों का कहना है कि इस बार सुदर्शन भगत का नाम केंद्रीय कैबिनेट से कट सकता है. उधर नये चेहरे में कोडरमा में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को हराने वाली अन्नपूर्णा देवी का नाम चर्चा में है. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे को लेकर भी अटकलें लग रही हैं. संताल से किसी एक ही सांसद को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है. हालांकि देर रात किसी भी सांसद को अाधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी गयी है. सभी सांसद नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली आमंत्रित किये गये हैं.
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...