मिर्ची का यज्ञ करेंगे ये संत कहा- वो नहीं जीते तो ले लूंगा जिंदा समाधि

मिर्ची का यज्ञ करेंगे ये संत कहा- वो नहीं जीते तो ले लूंगा जिंदा समाधि

News Agency : मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी घमासान दिलचस्प होता जा रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) एक दूसरे के खिलाफ जमकर बोल रहे हैं और दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस चुनाव में दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करते हुए पंचायती श्रीन‍िरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर श्री वैराग्यनंद ग‍िर‍ि महाराज वैराग्यनंद ने एक प्रण लिया है।श्री वैराग्यनंद ग‍िर‍ि महाराज ने कहा कि वे दिग्विजय सिंह के लिए मिर्ची यज्ञ करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि इस चुनाव में दिग्विजय सिंह जीत दर्ज नहीं करते हैं तो वह उसी जगह जिंदा समाधि ले लेंगे, जिस स्थान पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ये बात उन्होंने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पंचायती श्रीन‍िरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर श्री वैराग्यनंद ग‍िर‍ि महाराज वैराग्यनंद ने कहा, ‘कुछ लोग धर्म के ऊपर राजनीत‍ि करना चाहते हैं, सनातन धर्म को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। मैं कहना चाहूंगा क‍ि ह‍िंदुत्व के ऊपर और सनातन धर्म के नाम पर राजनीत‍ि नहीं होगी।’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता द‍िग्व‍िजय स‍िंह के साथ भारत के तमाम संत हैं।

Related posts

Leave a Comment