मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। खबर थी कि मलाइका और अर्जुन जल्द शादी करने वाले हैं । हालांकि इस कपल ने हमेशा से अपनी शादी की खबरों को अफवाह बताया । हाल ही में मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुईं। लंबे समय बाद मां-बेटे को एक साथ देखा गया। दरअसल, मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान को लेकर अपनी मां जॉयसी पोलीकार्प के घर गई थीं। यहां अरोड़ा फैमिली ने एक साथ लंच किया । लंच के बाद मां के घर से बाहर निकलते हुए मलाइका को बेटे के साथ स्पॉट किया गया। मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान सी ग्रीन कलर की वन शोल्डर मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी। इस कूल ड्रेस के साथ मलाइका ने ना कोई ज्वैलरी पहनी और ना कोई मेकअप किया। नो मेकअप लुक में भी मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं मलाइका के बेटे अरहान खान व्हाइट टी-शर्ट, जींस और ब्लू डेनिम शर्ट पहने दिखे। मां-बेटे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देख कुछ यूजर्स ने अरहान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स अरहान के लंबे बालों का मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका को पूछ रहे हैं कि ये लड़का है या लड़की? वहीं कुछ अरहान को छोटी मलाइका बता रहे हैं। यही नहीं, कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि अरहान, जाह्नवी कपूर का मेल वर्जन हैं।
अरहान के लुक का यूजर्स ने उड़ाया मजाक
